अगर आप इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की बीटेक B.Tech कैसे करे?
B.Tech, आज के समय मे तकनीकी शिक्षा का दायरा काफी बढ़ गया है. तकनीकी शिक्षा की बदौलत ही आज
दुनिया मे कई सारे वैज्ञानिकों ने आसमान ओर चंद्रमा तक को छू लिया है.
तकनीकी शिक्षा ने हमारी जीवन गति काफी तेज बढ़ा दी और इसे काफी आसान बना दिया है. तकनीकी शिक्षा में वैसे तो कई सारी चीज़ें है जिन्हें आप कर सकते है एवं B.tech भी इसी तकनीकी शिक्षा का हिस्सा है.
अतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
B.Tech क्या है?
B. tech 4 साल का bachelor लेवल का कोर्स होता है जो तकनीकी शिक्षा के बारे में बताते है. तकनीकी शिक्षा में कई प्रकार की शिक्षा होती है जैसे कंप्यूटर में तकनीकी, engineer इत्यादि होती है.
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस तकनीकी का नाम Bechalor in technology है और इसमे इन्ही तकनीकों के बारे में बताया और सिखाया जाता है.
आपको इस लेख के माध्यम से हम इसी के बारे में बताया जाएगा कि आप B.tech कैसे कर सकते है एवं इसके बाद इसके क्या scope है.
B. Tech का फुल फॉर्म
B.tech का पूरा नाम bechalor in technology education होता है. इसे हिंदी में तकनीकी शिक्षा ही कहते
है.
यह तकनीकी शिक्षा होती है.
B. Tech करने की योग्यता
वैसे तो b.tech कोई भी कर सकता है परंतु इसके लिए कई सारी अलग-अलग योग्ताएं होनी चाहिए जो यह कोर्स कर सकते हैं. इन योग्यताओं में कुछ निम्न है तो इस प्रकार है.
B.tech करने के लिए व्यक्ति भारत का भारत के बार का भी हो सकता है.
B. tech करने के लिए आपको कक्षा 12 पास होना चाहिये और कक्षा 12 में विज्ञान विषय मे होना चाहिए. कक्षा 12 में 50 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिये.
विज्ञान विषय ओर तकनीकी विषयों को समझने का ज्ञान होना चाहिये.
B.tech किन विषयों मे कर सकते है?
अगर आप करना चाहते है और विषयों को लेकर चिंतित है तो आपको बता दे की आप अपनी मर्जी के हिसाब से
किसी भी विषय मे कर सकते है जो की काफी महत्वपूर्ण है.
आप इन विषयों का चुनाव कर सकते है.
- B.Tech In Electrical Engineering
- B.Tech In Computer Engineering
- B.Tech In Mechanical Engineering
- B.Tech In Civil Engineering
- B.Tech In Electronics Engineering
- B.Tech In Information Technology
1 Civil Engineering क्या है?
वर्तमान के समय में b.tech के बहुत ज्यादा कोर्स में से एक civil branch को माना जाता है क्योंकि ज्यादातर
student को बिल्डिंगों से जुड़े construction जैसे काम करने में ज्यादा मजा आता है.
जैसे की सड़को का निर्माण करना, बिल्डिंग का निर्माण करना, डेम का निर्माण करना, पावर प्लांट का निर्माण करना, ब्रिजे बनाना, और बहुत सारे कामों को civil engineer करते है.
जो लोग मकानों के कार्य करना चाहते है वह स्वयं सिविल इंजीनियरिंग कर सकते है.
अगर आप ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे लिखे आर्टिकल सिविल इंजीनियरिंग क्या है जरूर पढ़ें.
2. Mechanical Engineering क्या है?
यह विषय b.tech में बहुत ही ज्यादा popular है क्योंकि हर कोई जब वह छोटा होता है तो वो छोटा मोटा mechanical जैसा काम जीवन मे एक बार ज़रूर करता है.
यानी अगर किसी की या आपकी स्वयं की cycle ख़राब हो जाती है तो आप खुद उसे खुद से बनाने का कोशिश करेंगे.
इसीलिए यह कहा जाता है कि इस branch में student की बचपन से लेने का दिल चस्पी हो सकती है और इसे सीखने में बड़ा मजा आता है क्योंकि शुरुआत से लोगों का इसमें काम करने के इच्छुक होते है.
Mechanical engineer की पढ़ाई करने के बाद आप छोटी से कर बडी मशीनों को ठीक कर सकते है एवं हर वो काम कर सकते है जो आपके स्किल के साथ फिट होता है. मकैनिकल में इंजीनियरिंग करने के बाद आप स्वयं कोई अच्छी से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
3. Electrical Engineer क्या है?
ऐसे विद्यार्थी जो शुरू से ही एलेक्ट्रिक्ट व इससे संबंधित चीजो में ज्यादा दिलचस्पी रखते है उनके लिए यह कोर्स या विषय काफी ज्यादा अच्छी मानी जा सकती है.
इस विषय में इसकी अलग अलग शाखाओं में कोई भी इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रोमेगनेटिक जैसे विषयों में पढाई कर सकते है.
उसी हिसाब से किसी कंपनी में कोई भी जॉब भी कर सकते हो जैसे की थर्मल पावर प्लांट की कंपनी में, ट्रांसफार्मर सम्बंधित कंपनी में, हाउस वायर संबंधित कंपनी में, और बहुत सारे कामों में नॉकरी कर सकते हो और इसमें आप अपनी स्वयं की कंपनी खोल कर भी पैसे कमा सकते है.
यही कारण है कि इसे भी काफी ज्यादा अच्छी branch माना जाता है और स्टूडेंट इलेक्ट्रिक ब्रांच का चुनाव करना पसंद करते है.
4 Computer Engineer क्या है?
जिन विद्यार्थीओं को कंप्यूटर शिक्षा के है और वे कंप्यूटर के बारे में ओर सीखना चाहते है तो वो स्टूडेंट इस विषय मे b.tech कर सकते है। इस विषय में आपको इलेक्ट्रिक संबंधित subject भी पढ़ाए जाते है.
इस कंप्यूटर से संबंधित विषयों के पढ़ कर एक अच्छे software engineer और hardware engineer भी बन सकते है.
अगर कोई software engineer बनना चाहता है तो वह इस कोर्स के बाद mobile application, desktop application और web application भी बना सकते है व इससे संबंधित job भी पा सकते है.
इसके बाद वे स्वयं Google Dorks जैसे सॉफ्टवेयर बना सकते है। लेकिन आपको बता दे कि इस ब्रांच में मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ता है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा programmimg language सीखनी पड़ती है.
जैसे c, c++ इतियादी जो काफी ज्यादा हार्ड होती इसीलिए वही लोग इस branch में पढ़ना पसंद करते है
जिसे computer field में मज़ा आता हो.
Note:- तो ये सारे ब्रांच b.tech में सबसे ज्यादा popular है तो अगर आप चाहते हो किसी भी ब्रांच में b.tech की पढ़ाई कर सकते हैं.
यह एक स्नातक लेवल का कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी भी अन्य भर्ती में आवेदन कर सकते है जिसमे स्नातक की डिग्री मांगी जाती हो.
B.Tech के लिए कौन सा Entrance Exam दे?
वैसे तो मे हर साल B.Tech मे प्रवेश लेने के लिए कई लाखों बच्चे एग्जाम देते है परन्तु उनमे से कुछ ही सलेक्ट
हो पाते है. इसके लिए उनको एक Entrance Exam देना पडता है.
इस कोर्स के लिए नेशनल स्तर की दो परिक्षाएं होती है जिसको पास करने के बाद कोई भी इन कोर्सेज मे
आवेदन कर सकता है.
- Joint Entrance Exam (Main)
- Joint Entrance Exam (Advance)
B.tech करने के लिए काॅलेज – Best Colleges for B.tech
वैसे तो करने के लिए कोई भी काॅलजे जो आपके जिले मे पडता है, अच्छा होता है परन्तु हम यहा आपको कुछ
अच्छे काॅलेज बता रहे है जिसमे आप अपनी इस कोर्स की पढाई कर सकते है।
- राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
- जयपुर राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, जयपुर
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
- मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
- IIT Mumbai,
- IIT Kanpur
- IIT Kharagpur
- IIT Madras
- IIT Mesra
- IIT Delhi
- IIT Madras
B.Tech क्या होती है?
B.tech करने के लिए कौन सी परीक्षाएं पास करनी होती है?
B.Tech के बाद क्या स्काॅप रहता है?
B.tech करने के लिए कौन सी परीक्षाएं पास करनी होती है?
B.tech का कोर्स कितने साल का होता है?
B.tech का पूरा नाम क्या होता है?
निष्कर्ष
इस लेख मे आपको B.Tech करने के लिए क्या करना होता है, उसके लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए के बार मे बताया गया है.
इस लेख मे मे आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी दी गई है की B. tech 4 साल का bachelor लेवल का कोर्स होता है जो तकनीकी शिक्षा के बारे में बताते है.
तकनीकी शिक्षा में कई प्रकार की शिक्षा होती है जैसे कंप्यूटर में तकनीकी, engineer इत्यादि होती है.
B.tech का पूरा नाम bechalor in technology education होता है. इसे हिंदी में तकनीकी शिक्षा ही कहते है. यह तकनीकी शिक्षा होती है. उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा.