अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कैसे करें?

अगरबत्ती एक ऐसा उत्पाद है जिसका इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में किया जाता है। आप किसी भी धर्म से हो, किसी ना किसी शुभ काम में इसे प्रयोग जरूर करते है। रौशनी के अलावा कई लोग अपने घर को सुगंधित करने के लिए भी इसका उपयोग करते है।

अब मार्केट में मच्छरों को भगाने के लिए भी अगरबत्ती उपलब्ध है। अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है और पूंजी कम है, तो अगरबत्ती का बिजनेस करना एक अच्छा आइडिया होगा।

आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको हम बताएंगे कि अगरबत्ती का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा और साथ में अन्य टिप्स भी। अंत तक इस लेख को पढ़े और अपने बिजनेस की शुरूआत करें।

अगरबत्ती बिजनेस के प्रकार:

अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आप इस बिजनेस को कैसे करना चाहते है। अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप किसी भी तरीके को अपना सकते है, आपकी सहायता के लिए हमने कुछ प्रकार के बारे में नीचे बताया है।

व्हाइट लेबल प्रोडक्ट- इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, बना बनाया अगरबत्ती का सारा सामान आपको मार्केट से खरीदना है और फिर अपने हिसाब से पैक करके उसे बेचना है। इसमें किसी प्रकार का नाम नहीं रहता है, इसे ही व्हाइट लेबल प्रोडक्ट बोला जाता है।

अगरबत्ती की कच्ची सामग्री- दूसरा तरीका है अगरबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त कच्चे मालों को बेचना। अगरबत्ती जिन चीजों से बनाई जाती है, उन कच्चे मैटेरियल को आपको अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी को बेचना है।

अगरबत्ती का निर्माण- इस तरीके में आप अगरबत्ती बना कर व्हाइट लेबल प्रोडक्ट के रूप में उन्हें विक्रेता को दे सकते है जो इन कच्चे अगरबत्ती को व्हाइट लेबलिंग के तौर में बेचते आए है।

थोक में अगरबत्ती बिक्री- बाकी प्रकारों के अलावा आप चाहे तो अगरबत्ती निर्माण कंपनी से अगरबत्ती खरीद कर थोक या होलेसलर के तौर पर लोकल दुकानों में बेच सकते है।

सीधे उपभोक्ता को बेचना- अब सबसे अंतिम तरीका है स्वयं अगरबत्ती बना कर किसी खुदरा या फिर होलसेलर की बजाय सीधे उपभोक्ता को अपने दुकान के जरिए बेच सकते है। इस विधि में आपको सबसे अधिक मुनाफा होगा।

अगरबत्ती बिजनेस की जानकारी:

अगर आपने तय कर लिया है कि आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करना चाहते है, तो उससे पहले ये बात का फैसला कर ले कि आपको किस अगरबत्ती का व्यापार करना है। आमतौर पर अगरबत्ती चार तरह की होती है, आप इनमें से किसी भी एक प्रकार से शुरू कर सकते है और इसके लिए आपको अपने मार्केट के बारे में जानना जरूरी है।

साधारण अगरबत्ती– इस प्रकार की अगरबत्ती चारकोल से बनाई जाती है और काफी हल्की होती है। इनमें किसी प्रकार का सुगंध नहीं होता है।

मसाला अगरबत्ती– चारकोल के साथ चंदन पाउडर मिला कर मसाला अगरबत्ती बनाई जाती है, इसमें कुछ अन्य प्राकृतिक मसाले भी मिलाएं जाते है।

खुशबूदार अगरबत्ती– आपने पूजा अर्चना करने में ऐसी अगरबत्ती का इस्तेमाल तो किया होगा, खुशबूदार अगरबत्ती बनाने के लिए इसमें अलग अलग प्रकार की इत्र मिलाई जाती है।

मच्छर अगरबत्ती– आजकल बाजारों में मच्छर भगाने की भी अगरबत्ती मौजूद है। इसमें कुछ खास केमिकल वाले पाउडर मिलाएं जाते है तो मच्छरों को दूर भगाने में मददगार होते है।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

हमारे आज के आर्टिकल का अहम मुद्दा है कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। यदि आप पहली बार किसी व्यवसाय को शुरू करने जा रहे है और आपके पास कोई भी अनुभवी व्यक्ति नहीं है, तो हमारी मदद से आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते है।

बिजनेस प्लान तैयार करें

हर बिजनेस की तरह आपको अगरबत्ती बनाने के लिए भी पहले अपनी योजना बना लेनी होगी।

इसके लिए आपको अपने मार्केट की रिसर्च करनी होगी, किस चीज़ की आपको आवश्यकता पड़ेगी, उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करनी होगी और साथ में किस अगरबत्ती की कितनी डिमांड है, इन सब बातों पर विचार करना होगा।

यदि आप छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आप ऐसी प्लान बनाएं जिसमें आपके प्रतिद्वंदी कम या ना के बराबर होने चाहिए।

किसी सेंटर से ट्रेनिंग ले

किसी काम में परफेक्ट होने के लिए ट्रेनिंग लेना जरूरी होता है, आपको भी अगरबत्ती बनाने के लिए एक अच्छे से ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेनी होगी।

आप चाहे तो ऑनलाइन किसी यूट्यूब चैनल की मदद से अगरबत्ती बनाना सीख सकते है या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा कर मुफ्त में ट्रेनिंग ले सकते है।

अगरबत्ती बनाना बड़ा ही आसान काम है, पर कम जानकारी होने पर आपका नुकसान हो सकता है। अतः एक उत्तम प्रशिक्षण से ही आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते है।

एक अच्छी जगह का चुनाव करें

अब बारी आती है एक ऐसे जगह के चयन की जहां से आप अपना बिजनेस बिना किसी परेशानी के कर सकते है। बिजनेस लोकेशन ऐसी जगह होना चाहिए जहां से आपको कच्चे माल भी आसानी से मिल जाए और बने हुए अगरबत्ती को आप मार्केट में जल्दी बेच भी सके।

आप इस व्यापार को अपने घर से भी शुरू कर सकते है, आपको बस इतना स्पेस चाहिए जहां अगरबत्ती बनाने की सामग्री और मशीन आराम से रखा जा सके। इसके साथ ही यदि आप अगरबत्ती सुखाने की भी सोच रहे है, तो इसके लिए छत भी चाहिए होगा।

अगरबत्ती बनाने की मशीन खरीदे

अगरबत्ती बनाने के लिए कुछ खास किस्म की मशीनों की आवश्यकता पड़ती है, आप अपने बजट के हिसाब से मशीनों को खरीद सकते है। अलग अलग प्रकार के मशीनों की कीमत भी अलग अलग होती है, इसके अलावा सुखाने के लिए ड्रायर का भी इस्तेमाल किया जाता है। आइए बताते है कि किन किन मशीनों की जरूरत पड़ सकती है।

मैनुअल मशीन- इस मशीन को सबसे आसान और सबसे सस्ता माना जाता है, मार्केट में आप इसे 12,000 से 13,000 तक में खरीद सकते है। इसे चलाने के लिए किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है, आराम से पैर से पैडल चला कर अगरबत्ती बना सकते है। यह मशीन बिना बिजली के चलता है, जिससे आप कम बचत में ज्यादा अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते है।

सेमी ऑटोमैटिक अगरबत्ती उत्पादन मशीन- इस मशीन की सहायता से आप ज्यादा मात्रा में अगरबत्ती बना सकते है। हालांकि इस मशीन का दाम थोड़ा अधिक होगा है, आप इसे 85 हजार में मार्केट से खरीद सकते है। इस मशीन से आप एक दिन में 100 kg अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते है, इसमें आपको शारीरिक परिश्रम की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

हाईस्पीड मशीन- इस मशीन से आप एकदम कम समय से सबसे ज्यादा अगरबत्ती बना सकते है। प्रतिदिन इस मशीन से 150 kg अगरबत्ती बनाया जा सकता है, इसकी खासियत है कि इसमें कूलिंग सिस्टम लगी रहती है, जिस वजह से यह अधिक समय तक चल सकता है। अगर आप बड़े स्तर पर अपना बिजनेस शुरू कर रहे है, तो आपको इस मशीन को जरूर लेना चाहिए। इसकी कीमत लाखों में होती है, इसलिए अपने लेवल के हिसाब से ही इसमें इन्वेस्ट करें।

अगरबत्ती मसाला मिक्सर मशीन-इस मशीन में आप अगरबत्ती मसाला को मिक्स कर सकते है, इसमें आपको अलग अलग अगरबत्ती मसाला पाउडर डाल कर मिक्स करना होता है। पाउडर डाल कर उसमें पानी मिलाया जाता है और फिर मशीन की चालू कर दिया जाता है। थोड़े समय में सारे मसाले मिक्स मशीन में मिक्स हो जाते है। इसकी कीमत लगभग 30 हज़ार होती है।

अगरबत्ती ड्राइर मशीन- इस मशीन से आप बनाई हुई अगरबत्ती को जल्दी सूखा सकते है। अगर आप समय पर अगरबत्ती को नहीं सूखा पाते है, तो इसके खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए आपको इस मशीन की जरूर खरीदना चाहिए।

अगरबत्ती के लिए कच्चे मालों का इंतजाम

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है, इसे आप कही से भी आसानी से खरीद सकते है। भारत में अगरबत्ती का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है इसलिए इसके लिए सामग्री मिलना आसान है। अगरबत्ती बनाने के लिए आपको चारकोल, जिग्गत, वुड, सैंडलवुड, बम्बू चीन काटी, सुगंधित तेल, केमिकल पाउडर, इत्यादि की जरूरत पड़ती है।

आप इन रॉ मैटेरियल को ऑनलाइन या ऑफलाइन कही से भी ले सकते है। ऐसा माना जाता है कि कोलकाता और अहमदाबाद में अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री जल्दी और अच्छी गुणवत्ता वाली मिलती है।

अपना टीम बनाएं

अगरबत्ती बनाना अकेला का काम नहीं है, एक ओर आपको मसाला बनाना होता है, तो वही उसके पेस्ट को तिल्ली पर लगानी भी होती है। इसके अलावा उसे सूखाना, पैक करना, मार्केट में बेचना, मार्केट से कच्ची सामग्री लाना, जैसे बहुत सारे काम होते है।

आपको इसके लिए अपनी टीम रखनी होगी, जिससे आप कम समय में अधिक अगरबत्ती बना पाएंगे और साथ में बाज़ार में अधिक मात्रा में बेच भी पाएंगे।

बिजनेस लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें

किसी भी बिजनेस को सही तरीके से चलाने के लिए आपको लाइसेंस जरूर लेना चाहिए और रजिस्ट्रेशन भी करवा लेना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिससे आपको लाइसेंस जल्दी प्राप्त हो।

सबसे पहले अपने बिजनेस की रजिस्ट्री आप ROC में करवा ले, इससे आगे की प्रक्रिया में काफी मदद मिलती है।

इसके बाद अपने इलाके के स्थानीय प्राधिकारी को लाइसेंस के आवेदन दे, वहां से आपको बिजनेस पैन कार्ड दिया जाएगा।

अब आप अपना बिजनेस बैंक अकाउंट खुलवाना होगा, ताकि आपकी कंपनी पूरी तरह से लीगल हो।

आगे अपने बिजनेस को SSI यूनिट में रजिस्टर करवा ले, और फिर वेट रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दे। इसके साथ ही अपने कंपनी का लॉगो और नाम भी रजिस्टर करवा ले ताकि कोई अन्य इसका इस्तेमाल ना कर सके।

यदि आपका बिजनेस बड़े स्तर का है, अर्थात आप अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री लगवा रहे है, तो इसके लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से आपको सर्टिफिकेट लेना होगा, ताकि बिना किसी रुकावट के आपको बिजनेस लाइसेंस मिल जाए।

सरकारी योजना के तहत लोन ले

यदि आपके पास बजट कम है, तो सरकार आपके बिजनेस में मदद कर सकती है। आपको जैसे ही रजिस्ट्रेशन पेपर मिलेगा, आप सरकारी योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसके लिए आपको अपने लोकल बोर्ड से भी बिजनेस लाइसेंस प्राप्त करना होगा। उसके बाद सारे लाइसेंस के साथ उस बैंक में लोन के लिए अप्लाई करें, जहां आपने अपना बिजनेस बैंक अकाउंट खुलवाया है।

अच्छी क्वालिटी वाले अगरबत्ती बनाएं

किसी भी बिजनेस का एक ऊसूल होता है कि अपने सामान से कोई समझौता नहीं। आप जितनी अच्छी क्वालिटी की अगरबत्ती मार्केट में उतारेंगे, आपकी डिमांड भी उतनी ही बढ़ेगी।

बाज़ार में पहले से ही कई सारे अगरबत्ती मौजूद है ऐसे में आपको कुछ अलग करना होगा। क्वालिटी के साथ दाम भी कम करने से आपके पास अधिक संख्या में ग्राहक आएंगे।

अगरबत्ती की पैकिंग

अगर आप चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके ब्रांड की अगरबत्ती खरीदे, तो इसके लिए आपको पैकिंग थोड़ी ढंग की बनानी होगी।

अगरबत्ती बना कर सुखाने के बाद पैकिंग की बारी आती है, पैक करने के लिए अच्छी बॉक्स या पैकेट का इस्तेमाल करें। शुरूआत में भले मुनाफा कम हो, पर अपने पैकेट में ज्यादा तिल्ली भरें ताकि खरीदने वाले आपकी अगरबत्ती को हो प्राथमिकता दे।

बिजनेस ब्रांडिंग पर नज़र रखें

आपने टीवी या फिर मोबाइल में अगरबत्ती के ऐड चलते हुए देखा ही होगा। यदि आप भी चाहते है कि कोने कोने से आपके ग्राहक आएं, तो इसके लिए आपको मार्केटिंग की एक रणनीति बनानी होगी।

अगर आपके पास कम बजट है तो लोकल स्तर पर ही ब्रांडिंग करें, जैसे आप अपने एक बड़े अगरबत्ती पैकेट के साथ एक छोटी पैकेट फ्री दे सकते है या फिर शुरूआत में एक के साथ एक फ्री वाली ऑफर दे सकते है। एक बार लोगों को आपके व्यापार के बारे में पता चल जाता है, उसके बाद आप अपने हिसाब से दामों में बढ़ोत्तरी कर सकते है।

अगरबत्ती बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

भले आपने अगरबत्ती बनाना सीख लिया हो, पर सब कुछ सही तरीके से हो इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। इन टिप्स से आप अधिक से अधिक अगरबत्ती प्रोड्यूस कर पाएंगे और ज्यादा लाभ भी उठा पाएंगे।

अगरबत्ती बनाने के बाद उसे सुखाया जाता है, पर इस बात का ध्यान रखें कि जल्दी सुखाने के चक्कर में उसे धूप में या फिर गरम आग में ना रख दे, अन्यथा आपका नुकसान ही होगा। आप इसके लिए मशीन का उपयोग कर सकते है या फिर ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां छांव हो और अगरबत्ती आसानी से सूख भी जाए।

अगरबत्ती बनाते समय पूरे तिल्ली पर लेप ना लगा दे, आपने देखा होगा की एक इंच जैसी जगह छोड़ दी जाती है। आप भी अगरबत्ती तिल्ली में इतना जगह छोड़ दे ताकि इसे इस्तेमाल करने वाले को पकड़ने के लिए खाली जगह मिले।

तिल्ली पर इस तरह पेस्ट लगाएं कि ना ही ज्यादा पतली हो और ना ही ज्यादा मोटी, ज्यादा पतली रहने पर बीच बीच में बुझ जाती है और वहीं दूसरी तरफ मोटी रहने पर जल्दी जलती नहीं है।

अगरबत्ती बनाने के लिए एक निश्चित लंबाई तय करें, आपके पास जैसी पैकेजिंग है, उसी हिसाब से अगरबत्ती का साइज भी रखें ताकि पैक करते समय कोई परेशानी ना आए।

हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली मैटेरियल का इस्तेमाल करें, कुछ ऐसे कच्चे माल़ होते है जो अक्सर जलते समय बुझ जाते है। ऐसे में आपकी बिक्री खत्म हो जाएगी। इस बात का भी ध्यान रखें कि कम सामग्री में आप अधिक से अधिक अगरबत्तियां बना पाए।

अगरबत्ती बनाने के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

अगरबत्ती के बिजनेस में प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने निवेश के साथ इस व्यापार को शुरू कर रहे है। आप इस बिजनेस को कहां कर रहे है, प्रतिदिन कितनी क्षमता से आप अगरबत्ती बना रहे है, इन सब बातों से आपका मुनाफा तय होता है। अगर आप सबसे कम निवेश के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर रहे है तो हर महीने आपको 10 से 20 हजार तक का लाभ हो सकता है।

वही यदि आप अपना बिजनेस अलग अलग मशीनों और कुछ कर्मचारियों के साथ शुरू कर रहे है, तब आपको 50 हज़ार तक का मुनाफा हो सकता है। इसके अलावा यदि आप काफी बड़े पैमाने अर्थात अगरबत्ती बनाने से लेकर इसे बेचने तक का काम खुद ही कर रहे है और वो भी प्रतिदिन थोक की संख्या में, तो फिर आप इस छोटे से बिजनेस से लाखों में प्रॉफिट कमा सकते है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि आपको अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के बारे में सारे आइडिया मिल गए होंगे। हमने आपको अगरबत्ती बनाने से लेकर इसको बेचने के बारे में भी बताया है, ताकि आप कम समय में ही बड़ा मुनाफा कमा सके। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और अपने मित्रों से भी साझा करें।

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment