JNU Full Form – जेएनयू का फुल फॉर्म क्या है?

हर किसी को बड़े यूनिवर्सिटी में पढ़ने की ख्वाहिश होती है, ऐसे विद्यार्थियों को यह जरूर मालूम होता है कि जेएनयू का फुल फॉर्म क्या है (JNU Full Form).

दिल्ली में स्थित इस यूनिवर्सिटी का डंका पूरे विश्व भर में बजता है और यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने ऐसे अचीवमेंट हासिल किए हैं, ऐसी सफलता हासिल की है जिसकी मिसाल पूरे भारत में दी जाती है.

यही वजह है कि आज के इस पोस्ट में हमने यह निर्णय लिया कि आपको बताया जाए कि जेएनयू का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या है तो चलिए जानते हैं कि जेएनयू का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the Full form of JNU in Hindi).

जेएनयू का पूरा नाम क्या है – What is the Full form of JNU in Hindi?

JNU Full Form - जेएनयू का फुल फॉर्म क्या है?
JNU Full Form

जेएनयू का फुल फॉर्म Jawaharlal Nehru University (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) है.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक पब्लिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जो नई दिल्ली में स्थित है इस यूनिवर्सिटी को 1969 ईस्वी में स्थापित किया गया था.

यह भारतीय संसद द्वारा गठन किया गया था और इसका नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया था इस यूनिवर्सिटी की नेतृत्व का भार सबसे पहले G. Parthsarthi को दिया गया था.

इन्हें vice-chancellor के पद पर नियुक्त किया गया था.

प्रोफेसर मोनिस रजा फाउंडर चेयरमैन और रेक्टर बनाए गए. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के गठन के लिए एक बिल पारित किया गया जो राज्यसभा में 1 सितंबर 1965 को शिक्षा मंत्री के द्वारा उठाया गया कदम था उस वक्त के शिक्षा मंत्री M. C. Chagla थे.

जेएनयू को बनाने के लिए जो बिल था वह लोकसभा में 16 नवंबर 1966 को जैनियों एक्ट के तहत पारित किया गया.

इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज को जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से 1970 में मिला दिया गया और इसमें से इंडियन नाम को हटाकर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज कर दिया गया और यह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ ही एक शाखा बन गया.

जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले बिजनेस स्कूल

  • Translational Health Science and Technology Institute, Gurgaon
  • V. V. Giri National Labour Institute, New Delhi.
  • Centre for Cellular and Molecular Biology, Hyderabad
  • Central Drug Research Institute, Lucknow
  • Inter-University Accelerator Centre, New Delhi
  • Institute of Microbial Technology, Chandigarh
  • International Centre for Genetic Engineering and Biotechnology, New Delhi
  • Centre for Development Studies, Thiruvananthapuram
  • Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics, Pune
  • National Institute of Immunology, New Delhi
  • National Institute of Plant Genome Research, New Delhi
  • Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants, Lucknow
  • Raman Research Institute, Bangalore

निष्कर्ष

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी विश्व के बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक है. इसमें पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे स्टूडेंट हर साल आवेदन करते हैं. जो सफल हो पाते हैं वह इसका हिस्सा बनते हैं और विश्व भर में नाम रोशन करते हैं.

यही वजह है कि आज के पोस्ट में हमने इसके बारे में चर्चा किया और आपको बताएं कि जेएनयू का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the Full form of JNU in Hindi).

हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment