i.e Full Form – i.e का फुल फॉर्म क्या है?

गणित और भौतिकी पढ़ने वाले बच्चों को अक्सर इस शब्द का प्रयोग करना होता है लेकिन आज भी कई लोगों को नहीं मालूम की i.e का फुल फॉर्म क्या है (i.e Full Form)?

जब भी गणित का कोई सवाल हल करते हैं या फिर भौतिक से जुड़े सवाल किये जाते हैं तो इस शब्द का प्रयोग लगातार किया जाता है. इसीसलिए आज की पोस्ट में हम जानेंगे की इस का पूरा नाम क्या है?

i.e का पूरा नाम क्या है – What is the full form of i.e in Hindi?

i.e Full Form

इसका फुल फॉर्म id est है.

इसका हिंदी में पूरा नाम आईडी एस्ट होता है जिसका अर्थ है दूसरे शब्दों में.

इसका उपयोग पहले ही बताये गए विचार को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है. यह एक प्रकार से किसी बात को उदाहरण देकर समझाने का तरीका प्रदान करता है जो पूरी तरह से बात को समझा देता है. लेकिन देखा जाए तो यह एक निरंतर उपयोग होने वाले उदाहरण से अलग है.

चलिए देखते हैं की इसका प्रयोग किस प्रकार से होता है.

  • यह जनवरी में हुआ था, i.e सात महीने पहले.
  • ये दूकान सर्दी के मौसम में ही खुलता है, नवंबर से फेब्रुअरी तक.
  • इस दाम में सभी तरह के टैक्स शामिल है, इसका आपको कुछ अतिरिक्त भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.

निष्कर्ष

बहुत सारे ऐसे शब्द हैं जिनका रोजाना उपयोग के बावजूद हमे उनका पूरा नाम नहीं मालूम होता है. इन्ही में से एक शब्द है ये लेकिंन बहुत सारे लोगों की जानकारी बढ़ाने के लिए आज की पोस्ट में हमने जानकारी दी है की इसका फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of i.e in Hindi)?

हम उम्मीद करते हैं की ये पोस्ट आपको बेहद पसंद आयी होगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment