आज का जमाना कंप्यूटर का है और हर दिन नई तकनीकों, नए-नए यंत्रों का आविष्कार होता रहता है. कई सारी कंपनियां दिशा में काम करते हैं उनमें से एक कंपनी के बारे में आज हम आपको बताएंगे इसीलिए अगर आप नहीं मालूम कि एएमडी का फुल फॉर्म क्या है (AMD Full Form) और इसका हिंदी मतलब क्या होता है तो इस पोस्ट से बने रहिए.
बहुत सारे एडवांस तकनीक से लैस यंत्र दुनिया में बनाए जा चुके हैं जो लोगों के सहूलियत का काम करते हैं. लोगों की जिंदगी को आसान बनाने में उनके काफी महत्त्व भी है. यह काफी छोटे होते हैं लेकिन इनका काम काफी बड़ा होता है.
इसीलिए हमने यह निर्णय लिया कि आज आपको ऐसी एक कंपनी की जानकारी दी जाए जो इस प्रकार के यंत्रों का निर्माण करती है और आपको बताया जाए कि ए एम का पूरा नाम क्या है तो चलिए शुरू करते हो जानते हैं कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या है (What is full form of AMD in Hindi) और यह भी जानेंगे कि इसका अर्थ क्या होता है?
एएमडी का पूरा नाम क्या है – What is full form of AMD in Hindi?
AMD का फुल फॉर्म Advanced Micro Devices है.
या यूं कहे तो हिंदी में इसका पूरा नाम एडवांस माइक्रो डिवाइस होता है जिसका हिंदी अर्थ है उन्नत लघु उपकरण.
In bank
Associated Merchandise Dealers
In laptop
Advanced Micro Devices
In chat
A Modest Destiny.
In computer
Advanced Micro Devices
In medical
Acid Maltase Deficiency
In aviation
Avions Marcel Dassault
In javascript
Asynchronous module definition
In Geology
Acid Mine Drainage
ये एक मल्टीनेशनल कंपनी है अमेरिका के कैलिफोर्निया में Santa Clara County में स्थित है. मुख्य रूप से कंप्यूटर प्रोसेसर और इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी को डिवेलप कर दी है खास तौर पर यह बिजनेस और कंज्यूमर मार्केट के लिए तकनीकों का विकास करती है.
अपने ही लिए प्रोसेसर तैयार करता था बाद में उसने अपने सभी उत्पादों को आउटसोर्स करना शुरू कर दिया आउटसोर्सिंग की शुरुआत ग्लोबलफाउंड्री के 2009 में बंद हो जाने के बाद शुरू किया
इस के मुख्य उत्पादों में माइक्रोप्रोसेसर, एम्बेडेड प्रोसेसर, मदरबोर्ड चिपसेट, और ग्राफिक्स प्रोसेसर शामिल हैं जो मुख्य तौर पर सर्वर, वर्कस्टेशन के लिए, व्यक्तिगत कंप्यूटर और एम्बेडेड सिस्टम में प्रयोग होते हैं.
निष्कर्ष
कंप्यूटर का प्रोसेसर जोकि सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है और यह जिस कंपनी द्वारा बनाई जाती है उसके बारे में हमने आपको जानकारी दी है. यहां पर हमने आपको इस कंपनी का पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में अभी हम नया चर्चा की है.
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि एएमडी का फुल फॉर्म क्या है (full form of AMD in Hindi). अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.