कई ऐसे स्टूडेंट होते हैं जिन्हें अकाउंटेंट बनने की बहुत ख्वाहिश होती है और अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको यह जरूर जाना चाहिए कि CA का फुल फॉर्म क्या है (CA Full Form).
अकाउंटेंसी का काम पूरी तरह से गणित और उससे संबंधित विषयों पर आधारित होता है और इसीलिए इस विषय पर रुचि रखने वाले बच्चे शुरू से ही अपना ध्यान गणित में लगाते हैं. गणित सीखने के लिए वह काफी मेहनत भी करते हैं. CA क्या है और कैसे बने अगर आपको आज इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें.
यही वजह है कि आज के इस पोस्ट में हमने सोचा कि आपको बताया जाए कि सी ए का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है. तो चलिए जानते हैं कि सीए का पूरा नाम क्या है (What is the full form of CA in Hindi).
CA का पूरा नाम क्या है – What is the full form of CA in Hindi?
सीए का फुल फॉर्म Chartered Accountant है.
हिंदी में इतने हम चार्टर्ड अकाउंटेंट के नाम से जानते हैं जिसका अर्थ होता है किराए पर लिया गया मुनीम.
In Chemistry
Calcium (Symbol: Ca)
In Marathi
सनदी लेखापाल
Inn Tamil
பட்டய கணக்காளர்
In Telugu
చార్టర్డ్ అకౌంటెంట్
In Salary
Chartered Accountant
In Medical
Cancer and Carcinoma
यह एक प्रकार का प्रोफेशनल पद होता है जो फाइनेंस के क्षेत्र से संबंध रखता है एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की बात करें तो बहुत ही हाईली क्वालिफाइड इंसान होता है जो कई प्रकार के वित्तीय समस्याओं जैसे taxation, audit and management का हल करने में एक्सपर्ट होता है.
सभी प्रकार के संगठन अपने लिए बिजनेस को हैंडल करने और उसके वित्तीय व्यवस्थाओं को मैनेज करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट को रखते हैं.
सभी प्रकार के प्राइवेट कंपनियां पब्लिक सेक्टर कंपनियां और सरकारी कंपनियां चार्टर्ड अकाउंटेंट को अच्छी सैलरी देकर काम लेते हैं.
चार्टर्ड अकाउंटेंट नेशनल प्रोफेशनल अकाउंटिंग बॉडी के मेंबर होते हैं जो हर देश में मौजूद है भारत में Institute of Charted Accountants of India (ICAI) नेशनल प्रोफेशनल अकाउंटिंग बॉडी के रूप में कार्य करता है जो Cost and Management Accountancy के प्रोफेशन को रेगुलेट करने का काम करती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्तव्य
- रेगुलरली फाइनेंसियल स्टेटमेंट का रिव्यू करना और और risk को एनालाइज करना
- कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को वेरीफाई करने के लिए वित्तीय ऑडिट आयोजित करना
- Accounting statements तैयार करना और बनाए रखना
- Forensic accounting जिसमें धोखाधड़ी का पता लगाना और उसे रोकना शामिल है
- टैक्स प्लानिंग, व्यापारिक लेनदेन, दिवाला, विलय और संयुक्त उद्यम से संबंधित वित्तीय सलाह प्रदान करना
निष्कर्ष
अकाउंटेंट की पढ़ाई करने वाले बच्चों की पहली पसंद और पहला जॉब होता है चार्टर्ड अकाउंटेंट का. इसीलिए आज की पोस्ट में हमने यह बताया कि सीए का फुल फॉर्म क्या होता है (Full form of CA in Hindi) और इसका हिंदी मतलब क्या है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसलिए दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए.