DSLR Full Form – DSLR का फुल फॉर्म क्या है?

आज के समय में अगर फोटो कोई मोबाइल से भी खींचे तो भी कहा जाता है कि बैसला की क्वालिटी अलग होती है इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि DSLR का फुल फॉर्म क्या है (DSLR Full Form)?

इस डिवाइस को खास तौर पर सिर्फ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ही बनाया गया है इस वजह से इसकी क्वालिटी उत्तम मानी जाती है.

यही वजह है कि आज हमने सोचा कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाए कि आखिर डीएसएलआर का पूरा नाम क्या होता है और इसका हिंदी अर्थ क्या है. तो चलिए जान लेते हैं इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of DSLR in Hindi)?

DSLR का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of DSLR in Hindi?

DSLR Full Form

डीएसएलआर का फुल फॉर्म Digital single-lens reflex है.

हिंदी में पूरा नाम डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स होता है. इसका हिंदी मतलब होता है एक लेंस वाला डिजिटल रिफ़्लेक्स.

In Tamil

டிஜிட்டல் ஒற்றை-லென்ஸ் ரிஃப்ளெக்ஸ்

In Telugu

డిజిటల్ సింగిల్-లెన్స్ రిఫ్లెక్స్

In Kannada

ಡಿಜಿಟಲ್ ಸಿಂಗಲ್-ಲೆನ್ಸ್ ರಿಫ್ಲೆಕ್ಸ್

In Malayalam

ഡിജിറ്റൽ സിംഗിൾ ലെൻസ് റിഫ്ലെക്സ്

In Marathi

डिजिटल सिंगल-लेन्स रिफ्लेक्स

इस कैमरे के बारे में आपने जरूर पहले सुना ही होगा अगर नहीं जानते तो फिर यह पोस्ट डीएसएलआर कैमरा क्या है जरूर पढ़ें. यह एक प्रकार का डिजिटल कैमरा ही होता है जो डिजिटल इमेजिंग सेंसर के साथ सिंगल लेंस रिफ्लेक्स कैमरा के ऑप्टिक्स और मेकैनिज्म को इंटीग्रेट करता है.

आसान भाषा में कहें तो यह डिजिटल कैमरा है जो लेंस से viewfinder तक लाइट को निर्देशित करने के लिए दर्पण का उपयोग करता है.

viewfinder एक छेद जैसा होता है जो कैमरे के पीछे मौजूद होता है और फोटो कैप्चर करने से पहले ही इमेज का प्रीव्यू कर लेता है.

इसमें आप लेंस को बदलकर कई प्रकार के इमेज की रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं और एक ही सीन को अलग अलग तरीके से उसकी फोटो ले सकते हैं.

डीएसएलआर कैमरा के विभिन्न पार्ट्स की जानकारी:

पिछली देख लेते हैं कि आखिर एक कैमरे के अंदर में कौन-कौन से पार्ट लगे हुए होते हैं जो इतना क्लियर पिक्चर हमें उपलब्ध कराते हैं.

  • Lens
  • Eyepiece/Viewfinder
  • Shutter
  • Pentaprism
  • Condenser Lens
  • Image sensor
  • Matte focusing screen
  • Reflex mirror

ये कैमरा कैसे काम करता है:

चलिए अब देख लेते हैं कि आखिर एक कैमरा किस प्रकार से काम करता है.

  • लेंस से होते हुए रोशनी कैमरे के अंदर प्रवेश करती है और reflex mirror पर पड़ती है.
  • Reflex mirror लाइट को ऊपर की तरफ फोकसिंग स्क्रीन तक reflect कर देता है.
  • लाइट फोकसिंग स्क्रीन से होते हुए गुजरता है और pentaprism में प्रवेश करता है जो कि एक गिलास का ब्लॉक होता है.
  • Pentaprism दो अलग-अलग दत्त लाइट को डायरेक्ट करता है और फिर उसे viewfinder की तरफ मोड़ देता है.
  • viewfinder आपको इमेज का live preview दिखाता है.
  • अब जब आप फोटो खींचने के लिए बटन पर क्लिक करते हैं तो reflex mirror ऊपर की तरफ स्लिप हो जाता है और लाइट के vertical path को ब्लॉक कर देता है जिससे कि लाइट इमेज सेंसर की तरफ मुड़ जाती है.
  • कैमरे का shutter खुल जाता है और लाइट image sensor तक पहुंच जाती है.

निष्कर्ष

एक अच्छे कैमरे से खींची हुई तस्वीर 40 साल हमारी यादों को ताजा करती है और हमें खुशी देती है. डिजिटल कैमरे से हमें उच्च क्वालिटी की फोटो प्राप्त होती है.

यही वजह है कि हमने आज की पोस्ट में इस बारे में चर्चा की है कि डीएसएलआर का फुल फॉर्म क्या होता है (full form of DSLR in Hindi) और इसका हिंदी नाम क्या है.

मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करिए.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment