CSP Full Form – सीएसपी का फुल क्या है?

अगर आप सौर ऊर्जा के महत्व को समझते हैं तो ये जरूर पता होना चाहिए की सीएसपी का फुल क्या है (CSP Full Form)? इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एसपी का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.

आज ऊर्जा के कई स्रोत हैं और उनमें सोलर ऊर्जा का प्रमुख योगदान है. जहां धूप हमेशा होता है वहां की सरकारें अब सौर ऊर्जा को एकत्रित करके प्रमुख ऊर्जा के रूप में उपयोग करने के लिए कदम बढ़ा चुके हैं.

सौर ऊर्जा पर काफी काम किया जा रहा है और सूरज द्वारा दी जा रही सीधी उर्जा को कैसे जमा किया जाए इसके लिए भी नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से की इसका फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of CSP in Hindi).

सीएसपी का पूरा नाम क्या है – What is the Full Form CSP in Hindi?

khabarvimarsh.com
csp full form

CSP का फुल फॉर्म Concentrated Solar Power (CSP) or Concentrating Solar Power है.

इसका हिंदी में अगर कहें तो पूरा नाम कंसन्ट्रेटेड सोलर पावर होता है. जिसका हिंदी अर्थ होता है
केंद्रित सौर ऊर्जा।

केंद्रित सौर ऊर्जा एक ऐसा सिस्टम है जो आई नो और लेंस को उपयोग करके सूरज की रोशनी को सौर ऊर्जा में बदल देते हैं.

जब केंद्रित सूरज की रोशनी को ताप में बदला जाता है तो फिर इसके द्वारा हीट इंजन को चलाया जाता है जो कि एक स्टीम टरबाइन हो सकता है और इससे एक इलेक्ट्रिकल पावर जनरेटर जुड़ा हुआ होता है जो इस सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देती है.

2018 के शोध के अनुसार पाया गया कि पीएसपी के माध्यम से 5,500 MW क्षमता की सिस्टम को पूरी दुनिया में इंस्टॉल किया गया है.

सीएसपी की शुरुआत कैसे हुई?

Syracuse मे रोमन के बेड़े को वहां से हटाने के लिए आर्कमिडीज ने सूरज की रोशनी को केंद्रित करने के लिए burning glass का उपयोग किया और इस प्रकार उन्हें सफलता मिली।

1973 ईस्वी में एक ग्रीक वैज्ञानिक Dr Ioannis Sakkas, बहुत ही उत्सुक थे यह जानने के लिए क्या सच में आर्कमिडीज ने इस योजना का उपयोग करके रोमन को वहां से हटा दिया था जिसके लिए उन्होंने 60 ग्रहों को को बड़े-बड़े शीशों के साथ उनके नाव में खड़ा कर रखा था और जिस से सूरज की रोशनी को केंद्रित करके रोमन पर डाला गया जोकि वहां से फिर गर्मी की वजह से चले गए.

सीपीएस के दूसरे फुल फुल फॉर्म

Full form in medical

Cavum septum pellucidum

computer Sector

Commerce Service Provider

security Sector

Content Security Policy

Telecom Sector

communications service provider

Microsoft

Cloud Solution Provider Program

For UPSC

Civil Services (Preliminary) Examination

In textile

Count Strength Product

संक्षेप में

हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि बीएसपी के जरिए किस प्रकार आज के समय में सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा रहा हैं.

यहां अपने आप को यह बताया कि Concentrated Solar Power के बारे में जानने वाले लोगों को इसका पूरा नाम भी जाना जरूरी है.

यही वजह है कि हमने यहां पर बताया कि सीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है (Full form of CSP in Hindi). अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment