IBPS full form – आईबीपीएस का फुल फॉर्म क्या है?

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में इंटरेस्ट रखते हैं तो जरूर जानते होंगे की IBPS का फुल फॉर्म क्या है (IBPS Full Form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है. कई विद्यार्थी बैंक में जॉब करने की इच्छा रखते हैं इसी वजह से आईपीएस की तैयारी करते हैं.

परीक्षा के अंतर्गत सरकार द्वारा बैंकों को निर्धारित किया गया है और एग्जाम निकालने के बाद में उम्मीदवारों का चयन उनके परफॉर्मेंस के अनुसार किया जाता है. फिर भी जो नए विद्यार्थी हैं और जिन्हें इसके बारे में मालूम नहीं होता है उन्हीं के लिए हम इस पोस्ट को लेकर आए हैं जिसके जरिए वह जान सकेंगे कि इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है

इससे अधिक जानना चाहते हैं तो आईबीपीएस क्या है ये पोस्ट जरूर पढ़ें.चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इसका फुल फॉर्म क्या होता है (Full form of IBPS in Hindi).

आईबीपीएस का पूरा नाम क्या है – What is the full form IBPS in Hindi?

IBPS का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection है.

इसका हिंदी में पूरा नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होता है जिसका अर्थ है बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान.

Full form in Tamil

வங்கி பணியாளர் தேர்வு நிறுவனம்

In Telugu

ఇన్స్టిట్యూట్ ఆఫ్ బ్యాంకింగ్ పర్సనల్ సెలక్షన్

In Kannada

ಇನ್ಸ್ಟಿಟ್ಯೂಟ್ ಆಫ್ ಬ್ಯಾಂಕಿಂಗ್ ಸಿಬ್ಬಂದಿ ಆಯ್ಕೆ

In Malayalam

ഇൻസ്റ്റിറ്റ്യൂട്ട് ഓഫ് ബാങ്കിംഗ് പേഴ്സണൽ സെലക്ഷൻ

In Marathi

इन्स्टिट्यूट ऑफ बँकिंग कार्मिक सिलेक्शन

In Bangla

ইনস্টিটিউট অফ ব্যাংকিং কর্মী নির্বাচন

In Gujarati

ઇન્સ્ટિટ્યૂટ Banફ બેંકિંગ કર્મચારીની પસંદગી

यह एक स्वतंत्र बैंकिंग संस्थान है जो बैंको में भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है. ये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अनेक प्रकार के पदों के लिए जैसे अधिकारियों, क्लर्क और प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता है.

इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. ये संस्थान पब्लिक सेक्टर के बैंकों में विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षा आयोजित करता है जो नीचे लिस्ट के रूप में हम आपको दे रहे हैं:

  • clerical positions के लिए Clerk परीक्षा.
  • Probationary Officers की सिलेक्शन के लिए PO की परीक्षा
  • Specialist Officers का चयन करने के लिए SO की परीक्षा.
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अफसर और असिस्टेंट के लिए RRB Exam की परीक्षा

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें?

  • सुनने की आदत डालें पढ़ाई करने की आदत डालें
  • पढ़ाई करने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार एक टेबल बनाएं
  • लगातार प्रैक्टिस करते रहे
  • सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई को पूरा करें
  • हर विषय को अपनी क्षमता के अनुसार समय दें
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल में सुधार करें
  • इसके Mock Test में पार्टिसिपेट करें
  • नियमित रूप से रिवीजन जरूर करें
  • अपने बेसिक को मजबूत करें

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम की रही होगी और आप आज समझ गए होंगे की IBPS का फुल फॉर्म क्या होता है (Full form of IBPS) साथ ही समझ गए होंगे की इसको हिंदी में क्या कहते हैं और इसका अर्थ क्या है.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment