आज के समय में रेलवे की टिकट बुक करने के लिए रेलवे काउंटर जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे भी हम कहीं की टिकट बुक कर सकते हैं इसीलिए आपको जरूर जानना चाहिए पीएनआर का फुल फॉर्म क्या है (PNR Full Form). इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है इसका अर्थ क्या होता है.
आईआरसीटीसी क्या है इसके बारे में आपको जरूर मालूम होगा और यह तो मालूम होगा कि भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है आदित्य द्वारा रेलवे के कई सेवाओं को प्रदान किया जाता है.
इसीलिए हम ने सोचा कि आपको बताया जाए कि इस का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of PNR in Hindi) और किस से हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.
पीएनआर का पूरा नाम क्या है – What is the full form of PNR in Hindi?
PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record है.
इसका हिंदी में पूरा नाम पैसेंजर नाम रिकॉर्ड होता है. जिसका अर्थ होता है यात्रियों के नाम का दस्तावेज.
Full Form in Tamil
பயணிகள் பெயர் பதிவு
Full Form in Malayalam
യാത്രക്കാരുടെ പേര് റെക്കോർഡ്
Full Form in Kannada
ಪ್ರಯಾಣಿಕರ ಹೆಸರು ದಾಖಲೆ
Full Form in Telugu
ప్రయాణీకుల పేరు రికార్డ్
Full Form in Marathi
प्रवाशाच्या नावाची नोंद
यह जो होता है वह कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली के डेटाबेस में स्टोर किए हुए यात्रियों का एक रिकॉर्ड होता है. इस डेटाबेस में रेलवे और एयरलाइंस दोनों ही प्रकार की यात्रियों के रिकॉर्ड को स्टोर करके रखा जाता है.
इसमें यात्रियों के कई तरह के डिटेल्स को store किया जाता है जैसे यात्री का नाम उसका पता उसका फोन नंबर इत्यादि.
रेलवे द्वारा प्रयोग होने वाला ये सुविधा सबसे पहले एयरलाइंस द्वारा लाया गया था जिसके तहत यात्रियों की जानकारी इकठ्ठा की जाती थी.ये एक सरल और समय की बचत करने वाला प्रोसेस है.
ये कई मायनो में लोगों और रेलवे के लिए फायदेमंद है.
पीएनआर के अंतर्गत 5 भाग होते हैं
- यात्री का नाम
- रिजर्वेशन सेंटर का पता.
- कॉन्टैक्ट डिटेल
- बुक किए हुए टिकट की जानकारी (जैसे: कहां से जाना है, कहां तक जाना है, उम्र, किराया इत्यादि).
- जो इंसान टिकट बुक कर रहा है उसकी जानकारी
अगर आपका हमारे द्वारा दी गई जानकारी काम की लगी हो और पसंद आई हो तो हमारे ब्लॉग को जरुर विजिट करते रहिए और इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि इन पीएनआर का फुल फॉर्म क्या होता है (full form of PNR in Hindi) और इसका क्या मतलब होता है एवं इसका अर्थ क्या है.