यह बहुत कम ही लोग नहीं जानते होंगे कि सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है (What is the Full form of CBSE) और हिंदी में पूरा नाम क्या होता है. अक्सर कई लोग ऐसे मिलते हैं जिन्हें इस का हिंदी में अर्थ क्या होता है यह नहीं मालूम होता है. लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं.
हमारे देश में पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने में सीबीएससी का काफी योगदान रहा है. इसके अलावा भी ऐसी ऐसी एक मोड है जो इसके साथ ही योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
लोगों की पहली पसंद ये बोर्ड की होती है जिसके अंतर्गत वह अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं. लेकिन अगर सच्चाई बात करूं तो कई सारे ऐसे लोग हैं जो यह जानने को इच्छुक होते हैं कि इसका पूरा नाम क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है (CBSE Full form).
सीबीएसई का पूरा नाम क्या है – What is the full form of CBSE in Hindi?
CBSE का फुल फॉर्म Central Board of Secondary Education है.
इसका हिंदी में पूरा नाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन होता है. जिस का हिंदी अर्थ है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड.
In Tamil
மத்திய இடைநிலைக் கல்வி வாரியம்
In Kannada
ಕೇಂದ್ರೀಯ ಪ್ರೌ ದ್ವಿತೀಯ ಶಿಕ್ಷಣ ಮಂಡಳಿ
In Marathi
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षण मंडळ
In Telugu
సెంట్రల్ బోర్డ్ ఆఫ్ సెకండరీ ఎడ్యుకేషన్
In Malayalam
സെൻട്രൽ ബോർഡ് ഓഫ് സെക്കൻഡറി എഡ്യൂക്കേഷൻ
In Bangla
কেন্দ্রীয় মাধ্যমিক শিক্ষা বোর্ড
यह भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बोर्ड है.
इस बोर्ड को भारत सरकार द्वारा नियंत्रित और मैनेज किया जाता है. इस का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है इसके अलावा दिल्ली, अजमेर, इलाहाबाद, गुवाहाटी, चेन्नई, और पंचकूला इत्यादि में इसके दूसरे कार्यालय हैं.
वेबसाइट : ऑफिसियल साइट
इस की स्थापना 3 नवंबर 1962 ईस्वी को की गई थी जिसके अंतर्गत सभी केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय प्राइवेट और केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूल शामिल थे
हर साल यह बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम आयोजित करती है.
इसके अलावा AIEEE (अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा) की परीक्षा भी आयोजित करती है जो मुख्य तौर पर इंजीनियरिंग और. आर्किटेक्चर कोर्स से जुड़े कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए कराया जाता है.
यह बोर्ड (CTET) यानी कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भी आयोजित करती है. जो शिक्षकों के चयन के लिए की जाती है.
सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय की लिस्ट
- New Delhi (Headquarter)
- Chennai
- Guwahati
- Thiruvananthapuram
- Allahabad
- Dehradun
- Patna
- Bhubneshwar
- Panchkula
- Ajmer
सीबीएसई का इतिहास
इसकी स्थापना सितंबर 1962 को की गई थी इसके बारे में हमने आपको पहली बताया है इसके अंतर्गत जो एफिलिएट विद्यालय है उनमें मुख्य हैं केंद्रीय विद्यालय, सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, निजी संस्थान और अधिकतर जो सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से आपको स्कूल है वह शामिल होते हैं.
सीबीएसई के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाएं
- 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा
- AIEEE (All India Engineering Entrance Examination) की परीक्षा
- All India Pre Medical Test (AIPMT) मेडिकल से जुड़े कोर्स की परीक्षा.
- शिक्षकों के चुनाव के लिए Central Teachers Eligibility Test (CTET).
- कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और लेक्चरर की सिलेक्शन के लिए National Eligibility Test (NET).
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से अलग समझ ही गए होंगे कि सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the Full form of CBSE) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.
इसके अलावा भी अभी समझ गए होंगे कि इसका हिंदी अर्थ क्या होता है और यह आपके बच्चों के लिए कितना महत्वपूर्ण है.