प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं का घर चाहिए होता है, लेकिन जब बात गरीबों की आती है तो इनके लिए यह बहुत बड़ी बात बन जाती है. आज के इस पोस्ट में हम इस विषय से संबंधित कुछ ऐसी राहत की खबरें आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने वाले हैं.
यह जानने के पश्चात आपको प्रसन्नता होने वाली है की अब गरीबों को मकान बनाने का भी अवसर प्राप्त होगा और यह सहायता हमारी देश की सरकार प्रदान कर रही है.
गरीबों को मकान कैसे प्राप्त होगा?
आप सभी यह बात भली भांति जानते हैं, कि हमारे देश में अभी भी ऐसे बहुत से परिवार उपस्थित है. जो कि इतने ज्यादा गरीब है कि पक्के मकान का निर्माण तक नहीं करवा सकते हैं.
जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें झुग्गी झोपड़ियों में ही अपना जीवन यापन करना पड़ता है. उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती है, जिस वजह से वह बेहतर आवास को बनाने के लिए सक्षम नहीं होते हैं.
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत कर दी है. जिसके अंतर्गत गरीब लोगों को मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
इस योजना की सहायता से सरकार अब तक देश में उपस्थित करोड़ों लोगों को उनका स्वयं का पक्का मकान बना कर दे चुकी है. आप भी इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं.
कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी?
यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्ति हेतु इच्छुक हैं और आवेदन करते हैं तो फिर आपको इस बात के विषय में भी जानकारी होनी बेहद आवश्यक है, कि आपको कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी?
आपको हम सर्वप्रथम इस बात का स्पष्टीकरण प्रदान कर दें की यह योजना शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए चलाई गई है.
इस वजह से आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को ₹130000 प्रदान किए जाएंगे.
वहीं यदि बात की जाए शहरी क्षेत्र की तो शहरी क्षेत्र में यह सहायता ₹120000 ही प्रदान की जाती है.
इससे गरीब लोगों को स्वयं का मकान आसानी से बनाने हेतु पर्याप्त धन की प्राप्ति हो जाती है.
किस प्रकार आवेदन करें?
जैसे ही आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करेंगे. आपके समक्ष इसका होम पेज खुल करके आ जाएगा होम पेज पर आपको ऊपर में Awaassoft का विकल्प दिखाई पड़ेगा.
आपको इस विकल्प का चयन कर लेना है, उसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन प्राप्त हो जाएंगे जिसमें से आप को Data Entry के विकल्प का चयन करना पड़ेगा.
इसके पश्चात आपके समक्ष एक अन्य पेज खुल करके आ जाएगा, आपको PMAYG को सेलेक्ट कर लेना है.
इसके पश्चात आपको यहां पर ईयर, यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को डालकर के लॉगिन कर लेना है.
इतना सब करने के पश्चात आपके समक्ष चार विकल्प प्रस्तुत कर दिए जाएंगे. उसमें से आपको PMAY ऑनलाइन आवेदन के विकल्प को चुन लेना है.
यहां तक पहुंचने के पश्चात अगली प्रक्रिया में आपको अपने सामने प्रस्तुत किए गए आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भर देना है.
इस आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके यहां पर अपलोड कर देना है.
इस प्रकार से आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तथा आपको सभी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती रहेगी.
इस तरह गरीब अपने स्वयं के मकान के लिए आवेदन करना चाहे तो बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
इस योजना का प्रभाव
हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग थे, जिनके पास रहने के लिए घर तक नहीं थे.
आवास योजना के परिणाम स्वरुप देश में रहने वाले ऐसे लोगों को स्वयं का घर प्राप्त करने का एक अवसर मिला है.
इस योजना के आने से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे घरों की संख्या बहुत अधिक थी, जहां पर दीवारें मिट्टी की हुआ करती थी, और छत पर छप्पर हुआ करते थे.
यदि सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं थे. क्योंकि अधिक वर्षा होने के परिणाम स्वरुप यह दीवारें कभी कबार पिघल जाती थी और गिर जाती थी.
इसके अतिरिक्त छप्पर तथा अन्य खुली जगहों से जहरीली जीव भी घर के अंदर आ जाया करते थे. जो कितने ज्यादा हानिकारक है, इस विषय में सभी लोग जानते ही हैं.
किंतु इस योजना की सफलता के परिणामस्वरूप देश में ऐसे घरों की संख्या लगातार कम हो गई है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता को दर्शाता है.
आवश्यक दस्तावेज के विषय में जानें
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मकान न होने का शपथ पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आईडी कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
किस प्रकार प्राप्त होंगे पैसे?
यदि आप चाहते हैं कि आपको स्वयं का घर बनाने हेतु इस योजना के तहत पैसों की प्राप्ति हो जाए, तो फिर आपको सर्वप्रथम अपने घर के कंस्ट्रक्शन कार्य को प्रारंभ करना होगा.
जैसे ही आप अपने कंस्ट्रक्शन कार्य को प्रारंभ करेंगे. आपके खाते में पहली किस्त भेज दी जाएगी।
आपको हम इसका विवरण पहले ही प्रदान कर दे कि इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता कुल 3 किस्तों में प्रदान की जाती है.
किस प्रकार से लाभ प्राप्त होता है?
इस योजना से लाभ प्राप्ति हेतु सर्वप्रथम तो आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के पश्चात आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी जानकारियों तथा दस्तावेजों की जांच की जाती है.
उसके पश्चात लाभार्थी सूची को जारी किया जाता है, जिन व्यक्तियों का नाम उस सूची में होता है उन्हें ही आर्थिक सहायता दी जाती है. किंतु हर बार प्रत्येक का नाम नहीं आ सकता है.
अर्थात आपने आवेदन किया है, किंतु आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं आया है, तो आप को चिंतित होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, अगली लाभार्थी सूची में आपका नाम आपको चेक करना चाहिए.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी सभी जानकारियां दी है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको सहायता प्रदान करेगी.