E-Shram card payment status 2022 : इन सभी श्रमिकों के खाते में पहुंचा पैसा, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें

क्या आपने ई श्रम कार्ड बनवा रखा है और आप वैसे श्रमिक है जिनके आपके खाते में अब तक पैसे नहीं आए हैं। तो आपके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। सरकार ने अब उन बचे हुए लोगों के खाते भी में पैसे ट्रांसफर कर दी है जिन लोगों के खाते में अब तक एक भी किश्त राशी नहीं पहुंचे थे। जल्दी से अपना पेमेंट स्टेटस चेक करें। 

अगर आपको नहीं पता कि आप अपना पेमेंट कैसे देखेंगे? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपना  E-Shram card payment कैसे चेक करेंगे? और ई श्रम कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो आप पूरा पढ़ें।

 E-Shram card payment status 2022

हेलो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि ई श्रम कार्ड द्वारा सरकार लोगों को कितने फायदे दे रही है। जिस कारण हर व्यक्ति चाहता है कि उनका श्रम कार्ड बने ताकि वह भी श्रम कार्ड के सारे लाभो का फायदा उठा सकें।

परंतु सरकार तो सिर्फ और सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ही ई श्रम कार्ड लेकर आई है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो संगठित क्षेत्र से जुड़े हैं और जिनको ई श्रम कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है फिर भी वे श्रम कार्ड बनवा रखे हैं। तो सरकार ऐसे लोगों की जांच कर रही है।

इन अपात्र लोगों की जांच कर सरकार उन जरूरतमंद लोगों को चुनकर उनके खाते में सरकार पैसे ट्रांसफर कर रही है। सरकार ने पहली, दूसरी और तीसरी किस्त की राशि अब तक लोगों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है, परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि उनके खाते में अब तक पैसे नहीं आए हैं। तो सरकार उन पात्र लोगों को चुनकर उनके खाते में सभी किस्तों की राशि ट्रांसफर कर रही है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में भी पैसे आए हैं कि नहीं आए हैं तो आप जल्दी से अपना पेमेंट स्टेटस चेक करें। जिसकी प्रक्रिया हम आपको आगे बताने वाले हैं कि आप अपना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करेंगे?

E-Shram card बनवा चुके इन सभी श्रमिकों के खाते में पहुंचा पैसा, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें 

जी हां दोस्तों की ई श्रम कार्ड बनवा चुके जिन  श्रमिकों के खाते में अब तक पैसे नहीं आए हैं तो सरकार की तरफ से उन लोगों के खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। सरकार की तरफ से जांच की प्रक्रिया जारी है जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया पूरी हो रही है वैसे वैसे बचे हुए लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जा रहे हैं।

अगर आपके खाते में अब भी पैसे नहीं आ रहे हैं तो अपने e shram card का केवाईसी KYC करवाएं। अपने वर्तमान पते को अपडेट करवाएं तभी आपके खाते में पैसे आएंगे। अन्यथा आपके अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे और आप को ई श्रम कार्ड से कोई लाभ नहीं मिलेगा।

E-Shram card payment status 2022: इन पात्र श्रमिकों के खाते में पहुंचा पैसा, कैसे चेक करें?

असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को पता ही होगा कि सरकार प्रत्येक किस्त में ₹500 भत्ते की राशि दे रही है।

अब तक तीन किस्तों की राशि सरकार लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर चुकी है। आपको बता दें कि अबतक जिन लोगों के खाते में एक भी किश्त की राशि नहीं आई है तो उन्हें सरकार इसबर ₹1500 तीन किस्तों की राशि एक साथ दे रही है। तो आप अपना पेमेंट स्टेटस अपने मोबाइल के जरिए चेक कर सकते हैं हम यहां आपको वह तरीका बताने वाले हैं।

  • जिन श्रमिकों के खाते में पैसे आनेवाले हैं उनको अपना पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Uttar Pradesh sarkar द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट upssb.in ( unorganised workers social security board) पे जाना होगा।
  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में upssb.in सर्च करना है।
  • अब  एक पेज ओपन होगा,  जिसमे आपको ऊपर की तरफ scroll करना है। पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें लिखा होगा भरण पोषण भत्ता योजना
  • भरण-पोषण भत्ता योजना क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें मोबाइल नंबर लिखा होगा।
  •  कार्ड धारक अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करले।
  • अब आप अपना पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक करने के लिए तैयार है। कि सरकार द्वारा अब आपके खाते में अब तक पैसा भेजा गया है या नहीं।

E-Shram card payment status चेक चेक करने का दूसरा तरीका

यहां हम आपको पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए दूसरा तरीका भी बताने जा रहे हैं, ताकि आपको कोई भी परेशानी ना हो। आप अपना ई श्रम कार्ड के पेमेंट को एप्लीकेशन के जरिए भी चेक कर सकते हैं। वह एप्लीकेशन उमंग एप्लीकेशन है जिसे आपको अपने मोबाइल में install करना होगा।

  •  पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको Umang Application Play Store se download करना है। 
  • अब  आप इस application को login करले Google/Facebook/mobile number के द्वारा।
  • Login हो जाने के बाद एक होम पेज open  होगा। जिसे आप ऊपर की तरफ scroll करेंगे।
  • Scroll करने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा pfms उसे click करें।
  • जैसे ही Click करेंगे अब आपके सामने एक new पेज open होगा जिसमें सबसे ऊपर लिखा होगा public financial management system government of India
  • इसके नीचे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको पहला ऑप्शन 1. know your payment status मिलेगा उसे  click करेंगे।
  • उसे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपनी सारी details भरनी है जैसे
  • Account number, Bank name and mobile number डालकर submit कर दे।
  • आप जैसे ही submit करेंगे।वैसे ही आपके सामने एक list open हो जाएगा। जिसमें आप जान सकेंगे कि आपके खाते में अब तक पैसा आया है कि नहीं और अगर मिला है तो कितना मिल चुका है।

कौन कौन से लोग e shram card बनवा सकते हैं?

सरकार ई श्रम कार्ड केवल गरीब लोगों के लिए लेकर आई है। इस कार्ड के जरिए लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड उन लोगो को बनवाने की इजाजत है जो श्रमिक असंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत कार्य करते हैं। जैसे 

  • चाय वाला
  • दूध वाला
  •  सब्जी बेचने वाला 
  • कंस्ट्रक्शन का काम करने वाला
  • कारपेंटर
  • मोची दुकान वाले
  • अखबार वाले
  •  फल बेचने वाले
  • फूल बेचने वाले
  • छोटे-मोटे सभी व्यापारी कोई श्रम कार्ड बनवाने की इजाजत है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य में योगी जी के नेतृत्व में लोग फर्जी तरीके से श्रम कार्ड को नहीं बना सकते हैं क्योंकि बहुत ही सख्ती से जांच की जा रही है।उन लोगों की।

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए किन-किन नियम एवं शर्तों को मानना होगा?

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ई श्रम कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। सरकार द्वारा भेजे गए श्रम कार्ड धारकों के पैसे आप कैसे चेक करेंगे इसकी पूरी जानकारी हमें दो तरीके से दी है। उम्मीद करते हैं आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा तो लाइक एंड सब्सक्राइब जरूर करें।

लाभदायक पोस्ट पढ़ें


Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment