आजकल के इस महंगाई की दुनिया में व्यक्ति के पास जितने पैसे हो उतने कम है हर बार कहीं ना कहीं ऐसी चीज रह जाती है जो कि पैसों की कमी के कारण पूर्ण नहीं हो पाती है।
यदि व्यक्ति साधारणतःनौकरी भी करता है तो उसकी मासिक आय मे संभवत कभी कबार कमी पड़ जाती है। ऐसे में कैसा हो यदि आए का एक अन्य साधन भी हो।
आज हम आए हैं आपके लिए एक नया बिजनेस आइडिया लेकर जिससे आपको आसानी से इतने पैसे की कमाई हो जाएगी जितनी आपकी आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त है।
आचार के व्यवसाय से कमाए हजारों रुपए:-
संभवत आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आचार के व्यवसाय से आपेक्षिक तरीके से कमाई कर सकते हैं। जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
अचार हमारे दैनिक भोजन की शोभा बढ़ाने में सहायता करता है। अचार के साथ हमारा भोजन अत्यधिक स्वादिष्ट हो जाता है। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने आज तक अचार का स्वाद नहीं चखा हो।
अचार को मां गृहिणी या अपने हाथों से तथा अपने प्यार से बनाती है। जिससे इस अचार का स्वाद और भी बढ़ जाता है।
यदि आप अचार बनाने का कारोबार प्रारंभ करते हैं तो आप इससे अच्छा खासा मुनाफा लगभग ₹20000 कमा सकते हैं।
अचार का व्यवसाय आपको किस प्रकार से लाभ दे सकता है:-
जैसा कि सभी जानते हैं कि अब आधुनिक युग आ चुका है। जहां औरत आदमी में कोई विशेष अंतर नहीं रह गया है। अब हर काम जो आदमी करता है औरत भी करने को सक्षम है।
अब औरत घर के चौखट तक ही सीमित नहीं है। अब वह भी नौकरी करती है अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के विषय में सोचती है। उन्हे घरों के कार्य करने में ना तो रुचि रह गई है और ना ही उनके पास इसके पर्याप्त समय है।
और अचार जैसे खाद्य सामग्री को बनाने में बहुत अधिक समय लगता है। समय-समय पर धूप में रखना होता है तेल मसाले नमक की मात्रा का विशेष ध्यान रखना होता है इत्यादि।
इस परिस्थिति में लोग अचार बनाने को नहीं अपितु रेडीमेड अचार के क्रय को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में यदि अचार का बिजनेस शुरू किया जाए तो यह घाटे का सौदा नहीं होगा।
आचार के बिजनेस में लगने वाली पूंजी:-
यह तो स्वाभाविक ही है कि किसी भी बिजनेस या स्टार्टअप के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। इस आचार के व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए भी पूंजी की आवश्यकता होती है।
लगभग ₹10000 की निवेश के ही साथ आप अपने आचार के बिजनेस का आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यदि आप ₹10000 इस व्यवसाय में निवेश करते हैं तो आपको इसका दोगुना अथवा इससे अधिक का मुनाफा प्राप्त होगा। आचार के व्यवसाय में नुकसान की गुंजाइश लगभग ना के मात्रा मे है।
क्या कहीं से मिल सकती है आर्थिक सहायता:-
जी हां यदि आप आचार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता बेशक प्राप्त हो सकती है।
आज के युवा पढ़ लिखकर नौकरी पाने के इच्छुक होते हैं जिनके परिणाम स्वरुप देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि सभी की मानसिकता पढ़ लिख कर नौकरी पाने की है।
बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो कि अपना खुद का कारोबार स्थापित करना चाहते हैं। इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुए मोदी सरकार ने उन लोगों को बढ़ावा दिया है जो स्वयं का कारोबार स्थापित करना चाहते हैं।
हमारी सरकार चाहती है कि हमारे देश में नौकरी करने वालों की संख्या कम होता तथा नौकरी देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो।
क्या कोई भी कर सकता है यह अचार का बिजनेस:-
जी बिल्कुल अचार बनाने का बिजनेस कोई भी कर सकता है। इसका निर्माण आप अपने घर में आसानी से कर सकते हैं। यदि घर की गृहणीया इस व्यवसाय में रुचि लेती है तो उन्हें बेशक यह व्यवस्था पसंद आएगा क्योंकि इन कार्यों में तो वह निपुण है और इस को आसानी से अपने घर में कर सकती है।
रही बात इन उत्पादों को बेचने की तो वह अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को होलसेलर के पास भेज सकती है।
इस व्यवसाय के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। जो कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें विज्ञापन अपने प्रोडक्ट का:-
यह बात सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट के विषय में कैसे जान सकते हैं। क्योंकि बाजार में पहले से ही बहुत से उत्पाद उपलब्ध है।ऐसे में आप लोगों को आखिर कैसे बता सकते हैं कि यह जो आपका उत्पाद है उसकी गुणवत्ता आखिर कैसी है।
तो घबराइए नहीं हम आज आपको अपने अचार के विज्ञापन के कुछ उपाय बताएंगे।
- आप अपने उत्पाद का अखबार में विज्ञापन दे सकते हैं।
- पोस्टर अथवा बैनर लगवा सकते हैं।
- घरों में जाकर अपने उत्पाद के विषय में जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
- अपने प्रोडक्ट का टीवी में विज्ञापन दिलवा सकते हैं।
इन सभी उपायों में से शायद एक या दो आपको पसंद आ गया हो परंतु इसमें पैसे बहुत खर्च हो जाएंगे। तो आखिर करे तो करे क्या?
बेफिक्रे हो जाइए हम आपको एक अत्यंत सरल तथा प्रभावशाली उपाय बताने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़िए।
- सर्वप्रथम आपको अपने उत्पाद का विज्ञापन अपने लोकल एरिया में करना चाहिए फिर उसके बाद धीरे-धीरे अपने व्यवसाय को अन्य क्षेत्रों तक ले जाए।
- आपको नाहीं पोस्टर लगवाने पड़ेंगे ना न्यूज़पेपर पर विज्ञापन देना होगा। इसमें बहुत पैसे खर्च हो सकते हैं।
- आपको कुछ कांच के जार की आवश्यकता पड़ेगी।
- उसमें आप अपने द्वारा बनाया अचार को भर दे।
- और उन सभी जाट पर अपने बिजनेस का नाम लिख दे तथा यह भी लिख दे कि या केवल ट्रायल प्रोडक्ट है।
- जो कि पूर्णता निशुल्क है इन सूचनाओं को इस प्रकार से लिखना होगा कि कोई भी इन सूचनाओं को हटा या छिपा ना सके।
- फिर अपने नजदीकी दुकानों तथा मार्केट के दुकानों और होल सेलर के पास इन जारों को दे दे।
- साथ ही उन्हें कुछ बख्शीश या कमीशन भी आप दे सकते हैं यदि आप चाहे तो।
- सभी जगहों पर जहां आपने अपने अचार के जार दिए हैं वहां ग्राहक आते रहते हैं वे मुफ्त में आपके आचार का स्वाद चख सकते हैं।
- एक बार यदि ग्राहकों को आप के अचार का स्वाद पसंद आ गया फिर आपका आधा कार्य हो गया।
- फिर आप अपने अचार का मूल्य निर्धारित कर आसानी से भेज सकते हैं।
निष्कर्ष:-
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बिजनेस आइडिया प्रदान किया है जो कि आचार के उत्पादन पर पूर्णता निर्भर है। हम आशा करते हैं कि हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल है जिसे आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप उसे कमेंट के जरिए आसानी से पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द ही देंगे। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें।
धन्यवाद।