CPU क्या है – What is CPU in Hindi?

CPU का फुल फॉर्म Central processing Unit है. जिसे हम हिंदी में केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई भी कह सकते हैं. इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है. क्योंकि इसमें प्रोसेसर होता है जो कंप्यूटर से जुड़े दूसरे यंत्रों को नियंत्रित करता है.

अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानते होंगे तो यह भी जरूर जानते होंगे कि CPU क्या है (What is CPU in Hindi). इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे सीपीयू के प्रकार क्या है और यह कैसे काम करता है.

क्या वजह है की इसे कंप्यूटर का दिमाग बोला जाता है?

इन सवालों को लेकर अक्सर लोग दुविधा में होते हैं.

क्या आप जानते हैं जब हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो किस तरह ये हमारे काम को पूरा करता है. इस पोस्ट के माध्यम से हम CPU के बारे पूरी जानकारी लेंगे.

आखिर सीपीयू के अंदर और कौन-कौन से सोते हैं जो इसको यह क्षमता प्रदान करते हैं कि यह कंप्यूटर से जुड़े सभी उपकरणों को नियंत्रित करके रखता है.

अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

देर किस बात की चलिए जानते हैं CPU क्या होता है (What is CPU in Hindi).

CPU की जानकारी

CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का primary unit होता है जो सारे instruction(निर्देशों) को process करता है.

ये लगातार ऑपरेटिंग सिस्टम और applications  को चलाता रहता है.

इसके साथ ही ये यूजर के द्वारा किये गए इनपुट को रिसीव करता है और उसके आधार पर दूसरे सभी सॉफ्टवेयर को चलाता है.

ये इनपुट किये गए डाटा को प्रोसेस कर के आउटपुट हमे दे देता है.

CPU का फुल फॉर्म क्या है?

CPU का full form Central Processing Unit होता है.

Definition of CPU in Hindi

Central Processing Unit एक ऐसा यूनिट है जो कंप्यूटर के अंदर के होने वाले सभी कामों को पूरा करता है.

ये कंप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग तक निर्देशों के आवागमन को नियंत्रित करता है. 

इस का सारा काम एक चिपसेट पर निर्भर करता है जो मदरबोर्ड में स्थित छोटे छोटे कई चिप का एक ग्रुप है.

Definition of CPU in English

Central Processing Unit is a unit which performs the maximum process inside a computer. This controls the flow of instruction from one part to another part of a computer system. CPU works on a chipset and it heavily depends on it which is a group of microchips located on the motherboard.

Central processing Unit को और दूसरे नामों से भी जाना जाता है. जैसे Processor, Microprocessor, और central processor.

CPU एक आधार होता है और एक तरह से यही कंप्यूटर को कंप्यूटर बनाता है.

लेकिन ये भी सच है की सिर्फ CPU अकेला कंप्यूटर नहीं हो सकता. ये हर ऑपरेशन को पूरा करने वाला एक brain (दिमाग) होता है.

ये छोटा कंप्यूटर चिप होता है जो कंप्यूटर के motherboard यानि मुख्य सर्किट बोर्ड में स्थित होता है चाहे वो सिस्टम कोई सा भी हो डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या टैबलेट.

ये मेमोरी यानि जो डाटा स्टोर कर के रखता है उससे  और वीडियो को रेंडर कर के दिखने वाला ग्राफ़िक् कार्ड से भी बिलकुल ही अलग होता है.

इस की जो चिप होती है बहुत सारे छोटे छोटे transistors से मिलकर बना होता है.

इन transistors की मदद से ही कंप्यूटर का प्रोग्राम रन करता है और कैलकुलेशन का काम पूरा कर लेता है.

CPU technology को और विकसित करने के लिए transistor को और छोटे से छोटे आकर में बनाया जा रहा है.  ताकि ज्यादा transistors का उपयोग कर के गति को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सके.

जैसे जैसे वक़्त गुजर रहा है वैसे ही इसकी तकनीक भी विकसित होती जा रही है और दिनबदिन इसमें तेज़ काम करने की क्षमता भी बढ़ती जा रही है.

इस नियम को विकसित करने वाले वैज्ञानिक का नाम Gordon Moore है. इनके इस transistors के लगातार बढ़ने के नियम को Moore’s law भी बोलते हैं.

सीपीयू का प्रमुख कार्य – CPU Function in Hindi

कंप्यूटर के बारे में जानकारी हासिल करने वालों को CPU की पूरी जानकारी होनी जरुरी है.

क्यों की अगर हम कहें की कंप्यूटर के बारे में सब कुछ जानते हैं और CPU क्या है ये मालूम ही नहीं तो फिर ये गलत बात है.

कंप्यूटर के मस्तिष्क के रूप में काम करने वाला भाग Central processing Unit आखिर काम कैसे करता है?

जो इतनी तेज़ स्पीड से हर कैलकुलेशन को seconds के अंदर में पूरा कर के हमारे प्रॉब्लम को हल कर देता है.

ये एक चमत्कार नहीं बल्कि विज्ञान है जो काम हम कॉपी और कलम से करने में घंटों लगा देते हैं उसे बस ये एक enter बटन प्रेस करते ही हल कर देता है.

भले ही आज के CPU बहुत विकसित हो चुके हैं लेकिन इनके काम करने का तरीका वही बेसिक फंक्शन है जो पुराने किया करते थे.

इसके basic function fetch, decode और execute हैं. चलिए इनके बारे में detail में जानकारी हासिल करते हैं.

Fetch (लाना)

Fetch का मतलब होता है “लाना”. इस स्टेप में प्रोग्राम मेमोरी से instruction receive किये जाते हैं.

Instruction का मतलब numbers या series of numbers. Instruction बहुत सारे होते हैं लेकिन कैसे पता चलता है की कौन सा instruction किस location में है?

तो इसके लिए एक Program counter (PC) होता है जो प्रोग्राम मेमोरी में instruction के address(लोकेशन) को निर्धारित करता है.

Program Counter instruction के address को number के रूप में स्टोर कर के रखता है.

जब एक instruction fetch यानि receive कर लिया जाता है तो Program Counter के length को instruction की लम्बाई के अनुसार बढ़ा दिया जाता है ताकि वो अगले instruction का address रख ले.

Decode – व्याख्या करना

ममोरी से जो instruction fetch कर के लाया जाता है उससे ये पता चलता है की आखिर अब CPU को क्या काम करना है.

Decode का मतलब होता है instruction को decoder.

इस स्टेप में  instruction को एक circuit में pass कर दिया जाता है जिसे instruction decoder भी बोलते हैं, जो instruction को signal में convert कर देता है जिससे CPU के दूसरे पार्ट्स को कण्ट्रोल किया जाता है.

Execute – एक्शन लेना

Instruction लाने और उसे signal में convert कर लेने के बाद तीसरा स्टेप होता है execute. CPU के बनावट के अनुसार execute में एक action या फिर कई action हो सकते हैं.

Decoded  instruction को CPU relavent parts तक भेजती है जिससे वो पार्ट्स instruction  के आधार पर अपना काम कर सके.

इस तरह एक action या action की series को complete कर लिया जाता है.

उसके बाद results को internal CPU register में write कर लिया जाता है. इससे बाद वाले instruction के लिए reference तैयार हो जाता है.

Writeback – वापस लिखना

Execute के प्रोसेस के पूरा हो जाने के बाद writeback मिलने वाले result को memory के किसी रूप में sotre कर देता हैं.

किसी ख़ास instruction set में इन्हे सीपीयू registor में write कर दिया जाता है जिससे इनको तुरंत access कर लिए जा सके.

साधारण साधारण तोर पर इन्हे jumps के नाम से जानते हैं और इसका व्यवहार loop में होता है.

CPU के Parts क्या हैं – Parts of CPU in Hindi

Central Processing Unit कई components से मिलकर बना होता है और सभी के अलग अलग काम भी होते हैं.

आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं की आखिर ये components क्या हैं और कैसे काम करते हैं.

चलिए इसे भी जानते हैं विस्तार से.

CPU के मुख्यता 3 Components हैं.

  1. Storage Unit or memory Unit
  2. Control Unit
  3. ALU (Arithmetic and Logic Unit)

Storage or Memory Unit

Memory Unit system के data, instruction और result को स्टोर कर के रखती है.

ये कंप्यूटर के दूसरे units को जरुरत पड़ने पर information supply भी करती है.

इसे दूसरे नामो से भी जाना जाता है जैसे main memory, primary memory, internal storage unit और Random Access Memory.

Storage or Memory Unit की जितनी size होगी उसके अनुसार ही इसकी speed, capability और power होती है.

Memory unit 2 तरह के होते हैं. जिसे हम Primary memory और Secondary memory के नाम से भी जानते हैं.

Memory Unit के मुख्य Function ये हैं.

  • Storage or Memory unit जरुरत के अनुसार Processing के लिए सभी instruction और data को store कर के रखता है.
  • ये processing के बिच में मिलने वाले results को भी store कर लेता है.
  • Output device तक भेजने के पहले ही ये processing के final results को store कर के रख लेता है.
  • सभी input और output device main memroy से transmit किये जाते हैं.

Control Unit

जैसा की इसका नाम ही बता रहा है, इस यूनिट का काम है नियंत्रण करना.

Control Unit कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के के ऑपरेशन को कंट्रोल करता है. ये यूनिट वास्तविक में data processing करने का काम नहीं करती.

Control Unit के मुख्य function ये हैं.

  • कंप्यूटर के दूसरे units तक instruction और data के transfer को control में रखने की जिम्मेदारी Control Unit की होती है.
  • Control Unit कंप्यूटर के सभी units को manage और coordinate करने का काम भी करती है.
  • ये memory से instruction को रिसीव करती है, उसके बाद उसे interpret कर के कंप्यूटर के operation को direction (दिशानिर्देश) देती है.
  • Memory Unit, Input और output device से communicate करके डाटा और results को transfer करती है.
  • Control unit न तो डाटा को process करने का काम करती है और न ही डाटा को स्टोर करती है.

ALU Arithmetic and Logic Unit

ALU मुख्यता 2 भागो में बनता हुआ होता है.

  1. Arithmetic Section
  2. Logical Section

Arithmetic Section

Arithmetic सेक्शन का काम है अंकगणित से जुड़े problem को हल करना जैसे addition, subtraction, multiplication और division. मुश्किल से मुश्किल problems का हल इन्ही operation की मदद से निकला जाता है.

Logic Section 

Logic section का काम logic (तार्किक) operation को पूरा करना है. जैसे comparing(तुलना करना), selecting(चुनाव करना), matching(match करना), merging(मिला देना).

CPU के प्रकार – Types of CPU in Hindi 

CPU कंप्यूटर का  महत्पूर्ण भाग जिसे हम Central Processing Unit के नाम से भी जानते हैं.

ये कंप्यूटर के एक component से दूसरे component के बीच transfer होने वाले डाटा,instruction, और calculation को handle करता है.

कंप्यूटर जिस speed से काम करता है वो CPU की क्षमता या capacity पर निर्भर करता है की वो कितना powerful है.

इसीलिए ये निर्णय आपको लेना होता है की आप क्या काम करना चाहते हैं और उस के अनुसार कौन सा CPU चुनना चाहिए.

दुनिया के 2 सबसे बड़े CPU बनाने वाली कंपनियां Intel और AMD है. वो अपने अनुसार अलग अलग CPU का प्रोडक्शन करते हैं.

Single Core CPU

Single Core CPU कंप्यूटर CPU में सबसे पुराने प्रकार हैं और शुरुआत में सिर्फ इसी प्रकार का CPU उपलब्ध था जिसे कंप्यूटर में प्रयोग किया जाता था.

ये Single Core एक समय में सिर्फ एक ही operation को शुरू कर सकता था. इसीलिए ये multi -tasking के लिए अच्छे नहीं माने जाते.

इसका मतलब ये है की जब एक operation पहले से शुरू हो और दूसरा ऑपरेशन शुरू कर दिया जाये तो इसकी परफॉरमेंस की क्षमता बहुत घट जाती थी और ये बहुत slow करता था.

इस में एक बार में सिर्फ एक ही ऑपरेशन को शुरू किया जा सकता था, दूसरा ऑपरेशन पहले के ख़तम होने से थोड़ी देर पहले शुरू किया जाता.

हर नए ऑपरेशन के साथ कंप्यूटर और slow काम करता था क्यूंकि इसकी speed कम होती जाती थी.

कंप्यूटर CPU के power को मापने के लिए clock speed का इस्तेमाल किया जाता था. और इसकी क्षमता clock speed पर निर्भर होती थी.

Dual Core CPU

Dual Core CPU एक Single core CPU ही होता है लेकिन इसमें २ core होते हैं और इसीलिए ये अकेले  2 CPU के बराबर काम करता है.

ये कई मायनो में Single Core CPU से अलग है. Single Core में एक operation के ख़तम होने के बाद ही दूसरा operation चल सकता था लेकिन इसमें एक बार में एक से ज्यादा operation एक साथ run  किया जाता है.

इसीलिए इस CPU को multi -tasking भी बोला जाता है.

इसमें Dual Core की पूरी क्षमता इस्तेमाल करने के लिए operating system और program दोनों में एक special code का लिखा होना जरुरी है जिसे SMT (Simultaneous multi-threading technology) भी कहा जाता है.

Dual Core CPU single core से तेज़ काम करता है लेकिन इससे भी तेज़ Quad Core काम करता है.

Quad Core CPU

Quad Core CPU को multi core CPU भी बोल सकते हैं जो Single Core CPU में 4 core से बना होता है.

जिस तरह Dual Core work load को 2 core में बाँट देता है उसी तरह Quad Core 4 core में बाँट देता है.

इस तरह ये एक बेहतर multitasking के रूप में सेवा देता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप सिर्फ एक application को चलाओगे तो ये 4 गुना  से चलेगा.

जब तक SMT code का इस्तेमाल नहीं होगा program की speed का एहसास भी नहीं होगा. इस तरह के CPU तब बहुत useful साबित होते हैं जब एक साथ बहुत सारे programs चलाने की जरुरत पड़ती है.

जैसे video editing, डिजाइनिंग, games इत्यादि.

CPU का क्या महत्व है?

Central Processing Unit को कंप्यूटर का brain यानि दिमाग भी बोला जाता है.

ये कंप्यूटर के arithmetic और logic calculation को पूरा करता है. हर काम इसी से होकर पूरा होता है. बिना CPU के कंप्यूटर का वजूद possible नहीं है.

दोस्तों अगर हम कंप्यूटर सिस्टम की बात करें तो जब कोई मार्केट जाता है desktop सिस्टम खरीदने के लिए तो वो सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखता है की CPU कितनी capacity का है और इसका configuration क्या है.

इसके अंदर processor, RAM, Memory सभी आते हैं. अगर कोई जाए और ऐसे ही बिना मतलब के कंप्यूटर को उठा ले आये तो उसे इसका पता बाद में चलेगा जब वो कई सरे नहीं कर सकेगा.

जिसे जैसी  होती है वो उस हिसाब की capacity वाला CPU खरीदता है.

अगर आप video editing का काम करते हैं, या designing सॉफ्टवेयर में काम  करते हैं तो आपके पास designing के अनुसार ही system लेना पड़ेगा नहीं तो slow performance वाले Central processing Unitमें आप अपना काम नहीं कर सकेंगे.

आप पहले ही देख छूके हैं की central processing unit किस तरह instruction को रिसीव करके उसे signal में decode करता है फिर उसे अलग अलग components तक उससे जुड़े टास्क पूरा करने के लिए भेजता है.

High performance work के लिए Central processing Unit का भी high capacity का होना बहुत जरुरी है.

CPU के फायदे

वैसे तो कंप्यूटर हमारे बहुत काम आता है लेकिन अगर बात करें की CPU से हमे क्या फायदा होता है तो ये भी जानना जरुरी है.

क्यों की इसकी जानकारी के बिना आप अपने काम के अनुसार कंप्यूटर की पहचान नहीं कर सकते.

तो चलिए ऐसे ही कुछ Central processing Unit के important advantages के बारे में जान लेते हैं.

गतिशील सर्किट – Dynamic Circuit

आजकल के जो आधुनिक कंप्यूटर processor होते हैं वो मुख्यता dynamic circuit होते हैं. इसमें लाखों छोटे छोटे switches होते हैं जिसे हम transistors बोलते हैं.

जब कोई यूजर किसी एप्लीकेशन में काम करते हुए डाटा इनपुट करता है तो Processor के दूसरे parts इन switches के configuration को control करते हैं. इ

न छोटे छोटे switches मिलकर एक dynamic circuit बनाते हैं है जो बहुत जटिल होता है. इस के जरिये कंप्यूटर अपने function को पूरा करता है.

तेज़ी से गणना करना

जो सबसे पहला advantage है computer प्रोसेसर का वो ये है की ये बहुत तेज़ गति से matematical calculation को पूरा करते हैं.

यही वजह है की कुछ कामों को करने में कंप्यूटर इंसान से बहुत आगे है जैसे mathematical modeling.

कंप्यूटर की काम करने की क्षमता इसी फ़ास्ट calculation पर आधारित होता है चाहे वो काम game खेलना हो या designing का काम करना.

कंप्यूटर के मुलभुत काम को नियंत्रित करना

किसी भी कंप्यूटर के लिए processor का बहुत अधिक महत्व है. कंप्यूटर के दूसरे पार्ट्स इसी के इर्द गिर्द लगे हुए होते हैं. इसके बिना कंप्यूटर का हर पार्ट बस एक ढांचा बन कर रह जायेगा.

computer से जुड़ा हर input output device इसी के जरिये काम करता है जिससे की input किये गया डाटा processor में जाता है और process होने के बाद output के रूप में दिखा देता है.

जहाँ processor है वही से computer अपना काम शुरू करता है.

संक्षेप में

आज के इस पोस्ट में आपने Central processing Unit से जुड़े बहुत सारे facts को जाना.

आपको ये पोस्ट CPU क्या है (What is CPU in Hindi) और ये काम कैसे करता है कैसी लगी?

आपने यहाँ ये भी जाना की आखिर ये CPU कंप्यूटर के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है और इसके advantages क्या हैं?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट कर के जरूर अपना सुझाव दे.

जहाँ कहीं सुधर कर ने की जरुरत लगती है वहां भी हमे सलाह दे ताकि हम आपको और सरल भाषा में हर टॉपिक की जानकारी दे सके.

कंप्यूटर के बारे में जानकारी की इच्छा रखने वाले दोस्तों को ये पोस्ट को जरूर शेयर करें.

अन्य संबंधित लेख:

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

16 thoughts on “CPU क्या है – What is CPU in Hindi?”

  1. Sir aap ka theme ka Naam kya hai?
    Mero Mali kar Dena name please aap ka is theme ka look bahut achcha Laga.

    Reply
  2. Aap bahut badhiya kam kar rahe hai.isse difficult se difficult topic ko samajhne be bahut aasani hoti hai.
    Mai aapko apne hirday se sukriya dhanyabad karta hu.

    Reply
  3. इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए शुक्रिया

    Reply

Leave a Comment