Keyboard एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है. जिसे हिंदी में हम कुंजीपटल भी कहते हैं. Keyboard में प्रयोग होने वाले बटन की सहायता से हम कंप्यूटर को निर्देश भेजते हैं. Keyboard का मुख्य रूप से उपयोग टेक्स्ट लिखने के लिए करते हैं.
कंप्यूटर में काम काम करने का मतलब है ढेर सारा डाटा का इनपुट करना. डाटा इनपुट करने के लिए हम इनपुट डिवाइस का इस्तामल करते हैं. कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले इनपुट डिवाइस भी बहुत तरह के होते हैं इनमे से आपको एक के बारे में जरूर मालूम होगा की कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi). और कीबोर्ड में टोटल कितने बटन होते हैं?
ये हर उस इंसान के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो की कंप्यूटर से जुड़ा है, भले ही वो इस पर काम करता हो या फिर कंप्यूटर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा हो. अब मान लीजिये की हमे resume ही बनाना है तो हमे तो लिखना पड़ेगा न उसके लिए तो हमे टाइपिंग के लिए इनपुट डिवाइस की जरुरत तो जरूर पड़ेगी ऐसे में हम एक इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं.
जी हाँ उस इनपुट डिवाइस को ही हम कीबोर्ड कहते हैं जिससे हम कप्यूटर में कुछ भी लिख पाते हैं.
कंप्यूटर या लैपटॉप में डाटा इनपुट करने और टाइपिंग करने के लिए इस का ही प्रयोग करते हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इसका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. आज की इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की कीबोर्ड क्या होता है जिससे उन सभी लोगो को ये समझने में आसानी होगी जो इस का इम्पोर्टेंस क्या होता है नही जानते.
वैसे बहुत सारे लोगों को कंप्यूटर क्या है और उसके बारे में अच्छी जानकारी होती है लेकिन आखिर ये क्या होता है? और ये क्यों इस्तेमाल किया जाता है ये जानना भी जरुरी है. साथ ही Types of Keyboard in Hindi यानि की ये कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकारी भी होनी चाहिए. इसके अलावा इस आर्टिकल में हम यह भी जानेंगे की कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं.
कंप्यूटर में हर तरह के डाटा लिखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं और बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जो इस के बिना आप पूरा नहीं कर सकते हैं. तो आपके मन में उठ रहे सवाल का जवाब मैं आगे एक-एक कर के दूंगा और हम सभी जानेंगे कंप्यूटर कीबोर्ड की जानकारी हिंदी में. इस के साथ ही इस पोस्ट में शॉर्टकट keys के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे.
कीबोर्ड का परिचय हिंदी में
Keyboard कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस होता है जिसमे कई प्रकार बटन होते हैं. जिससे हम कंप्यूटर में डाटा को डालते हैं और इसे निर्देश देते हैं. इसमें बटन दिखने में बिलकुल टाइपराइटर की तरह ही होते हैं लेकिन फंक्शन बहुत ज्यादा होते हैं.
कंप्यूटर में बहुत सारे डिवाइस कनेक्ट किये जाते हैं जो बहुत जरुरी होते हैं जैसे इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस.
कीबोर्ड कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है जो कहा जाये तो एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डिवाइस है. क्यों की जिस तरह इंसान के हाथ पैर के बिना इंसान विकलांग हो जाता है.
उसी तरह अगर कंप्यूटर से इस को हटा दिया जाये तो कंप्यूटर भी विकलांग हो जायेगा यानि मेरे कहने का मतलब है की कंप्यूटर का प्रयोग ही नहीं हो सकता, कीबोर्ड के बिना कंप्यूटर चलेगा ही नहीं. इस को हिंदी में कुंजीपटल कहा जाता है.
इसका इस्तेमाल मुख्यत कंप्यूटर में alphabets, numbers, commands और अलग अलग डाटा एंटर करने के लिए होता है.
ये कंप्यूटर से डायरेक्ट कम्यूनिकेट करने का माध्यम होता है. हमारे एंटर किये हुए डाटा को ये CPU प्रोसेस कर के फिर आउटपुट डिवाइस जैसे मॉनिटर और प्रिंटर के द्वारा हमे रिजल्ट शो कर देता है.
कीबोर्ड भी माउस की तरह एक इनपुट डिवाइस होने के साथ बहुत सारे अलग अलग काम कर सकते हैं. माउस क्या है और कैसे काम करता है ये आपको मालूम होगा. लेकिन क्या आपको मालूम है की आप बिना माउस के भी बहुत सारे काम सिर्फ इस से ही कर सकते हैं.
कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
हम अक्सर यही सुनते हैं की कंप्यूटर में एक महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है जिसके बिना काम करना मुमकिन ही नहीं होता और इस का नाम बस यही जानते हैं की ये कीबोर्ड होता है लेकिन क्या आप जानते हैं की इसे हिंदी में क्या कहा जाता है.
नहीं मालूम न ?
कंप्यूटर कीबोर्ड को हिंदी में कुंजीपटल कहते हैं.
कीबोर्ड में टोटल कितने बटन होते हैं?
किसी भी कीबोर्ड में कुल बटन की संख्या उसके साइज पर निर्भर करती है. आजकल हमें अलग-अलग साइज के कई प्रकार के कीबोर्ड मिलते हैं.
Full-Size keyboard
इस तरह के कीबोर्ड में 104,105,108 बटन होते हैं साथ ही इनमें एक डेडीकेटेड नंबर प्लेट भी होता है.
Tenkeyless Keyboard: इस तरह के कीबोर्ड में 87 या फिर 88 बटन होते हैं जिसमें डेडिकेटेड नंबर पैड नहीं होता है.
75% कीबोर्ड
इसमें भी Tenkeyless keyboard के बराबर ही बटन होते हैं और यह साइज में काफी छोटे होते हैं.
60% कीबोर्ड
इस प्रकार के कीबोर्ड में फंक्शन वाली रो नहीं होती है यानी कि इसमें फंक्शन बटन नहीं होते हैं. साथी साथ में एरो बटन भी नहीं होते हैं इनका लेआउट काफी छोटा होता है और इस तरह के कीबोर्ड का बहुत ही कम इस्तेमाल किया जाता है.
कंप्यूटर कीबोर्ड कैसे काम करता है?
ये एक इनपुट डिवाइस के साथ ही एक हार्डवेयर डिवाइस भी होता है जो यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करता है.
ये circuits, switches और processors से मिलकर बना हुआ होता है जिसकी मदद से टाइप किया जाने वाला हर keystroke message कंप्यूटर तक पहुँचता है.
आप ये नहीं समझना की मैं CPU के प्रोसेसर की बात कर रहा हूँ बल्कि कीबोर्ड में इसका अपना खुद का भी प्रोसेसर होता है.जो हर इनफार्मेशन को सिस्टम तक पहुंचाता है.
जब हम कुंजीपटल में कुछ भी टाइप करते हैं मान लीजिये की मैंने A टाइप किया तो इससे एक switch press होता है. स्विच के press करने से circuit पूरा हो जाता है और एक हलकी सी current flow कर जाती है.
जब स्विच को हम दबाते हैं तो इसकी वजह एक घनघनाहट पैदा होती है जिसे bounce के नाम से जाना जाता है जिससे processor तक ये पहुँच जाता है. यह circuit system के एक बड़े पार्ट से Key matrix बनता है.
बटन जिसे हम टाइप करते हैं उसके नीचे छोटे छोटे बटन के आकर के सांचे जैसे grid बने होते हैं इसे ही key matrix कहा जाता है.
जब प्रोसेसर को ये पता चल जाता है की एक circuit close हो चूका है तब ये ROM में स्थित character map से key matrix के circuit के location की तुलना करता है. Character map एक तुलना करने वाला चार्ट होता है.
जो हर butoon key की location processor को बताता है. इसके साथ ही ये keystroke के combination की matrix location भी बताता है. जैसे कभी कभी हम Shift और Control बटन के साथ दूसरे alphabets को press करते हैं यही combination of keystrokes होता है.
इस तरह जब हमने A press किया तो एक current flow होगी जो vibration पैदा करेगी जिसका पता processor को चल जायेगा. अब वो key matrix में इस के circuit के location को ROM के character चार्ट से करेगी. फिर इसे पता चल जायेगा की कौन सा बटन प्रेस हुआ इस तरह ये तुरंत आउटपुट में A लिख कर डिस्प्ले कर देगा.
कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं?
इसका उपयोग के अनुसार अलग अलग तरह के होते हैं. अब हम यहाँ जानेंगे की ये कितने तरह के होते हैं. वैसे तो साधारणता कंप्यूटर और लैपटॉप कीबोर्ड होते हैं लोग उसी को जानते हैं लेकिन इसके अलावा gaming, ergonomic, thumbsize, numeric keyboard इत्यादि भी होते हैं.
इसके अलावा ये यंत्र भी बहुत प्रकार के होते हैं जैसे foldable, laser/infrared, और chorded.
इस को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए भी अलग अलग तरीके होते हैं जैसे PS/2 और USB. चलिए अब जानते हैं की ये अलग अलग प्रकार क्या हैं और कैसे काम करते हैं.
Laptop Keyboard
ये QWERTY version होता है. लैपटॉप में जो प्रयोग करते हैं वो इसके सामान ही होता है. बस फर्क ये होता है की कुछ बटन को जगह की कमी होने के कारण कम कर दिया जाता है.
इसमें कुछ एक्स्ट्रा Keys होते हैं जैसे power button, volume button, play button, rewind button, mute button इत्यादि.
Gaming Keyboard
गेमिंग कीबोर्ड भी रेगुलर प्रयोग होने वाले यंत्र के सामान ही होते हैं बस थोड़ा फर्क ये होता है की इस में कुछ अतिरिक्त Keys दिए हुए होते हैं. इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में illuminated keys, multimedia keys, एक LCD screen, palm rest दिया हुआ होता है.
Illuminated keys का उपयोग रात के समय में गेम खेलने के लिए होता है. जब रात में अँधेरा ज्यादा हो जब कीबोर्ड ठीक से नहीं दिखाई देता है तो ये काफी काम आता है. गेम खेलने का बीच में मल्टीमीडिया keys म्यूजिक के साउंड को बढ़ाने और म्यूजिक ट्रैक को बदलने के काम आता है.
Ergonomic Computer keyboard
Ergonomic ऐसे कीबोर्ड्स हैं जो हाथ के muscle के टाइपिंग करने से होने वाले दर्द को कम करने के लिए बनाया गया है. साथ ही हाथ को आराम देने के लिए बनाया गया है.
सामान्यत: इस में 2 हाथ वाले typists के लिए V-Shape में बनाया जाता है. इससे एंगल बन जाता है जिससे टाइपिंग स्पीड भी बढ़ जाती है.
Laser or Infrared Keyboard
कंप्यूटर की दुनिया में ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी से कीबोर्ड लाइट के रूप में flat surface में प्रोजेक्ट हो जाता है. इसकी लाइट प्रोजेक्ट होने से टेबल या डेस्क पर ही ये बन जाता है.
टेबल या डेस्क पर बने कीबोर्ड में ही आप टाइप कर के अल्फाबेट को कंप्यूटर में इनपुट कर सकते हैं. वैसे ये टेक्नोलॉजी अभी डेवलपिंग स्टेज में है इसीलिए इस का रेगुलर उपयोग नहीं हो रहा है.
Rollup Keyboard
Rollup सफर में इस्तेमाल होने वाले सबसे बेस्ट हैं. इसे आप रोल कर के रख सकते हैं और जब जरुरत हो उसे फिर खोल के उपयोग कर सकते हैं. इसे carry करना बहुत ही आसान हो जाता है इसकी rollup होने की वजह से.
ये आम तौर पर silicon और polyurethane मटेरियल से बना हुआ होता है. इस मटेरियल का यही फायदा है आप इसे rollup कर सकते हैं लेकिन इसे फोल्ड नहीं करना है. इससे सर्किट डैमेज होने का खतरा होता है.
Keyboard Layout
Layout का मतलब अगर आप जानते होंगे तो आप को समझ में आ ही गया होगा की Layout क्या है.
अगर नहीं मालूम तो चलिए जानते हैं अलग अलग लैंग्वेज के हिसाब से इस की स्ट्रक्चर या बनावट को भी अपने हिसाब से बनाया जाता है. बटन्स को अपने हिसाब से अलग अलग तरीके से प्लेस कर दिया जाता है.
आजकल बहुत से layout types उपलब्ध हैं जैसे QWERTY, QWERTZ, AZERTY लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा QWERTY का इस्तेमाल किया जाता है. चलिए थोड़ा इन layout के बारे में भी जान लेते हैं.
QWERTY
क्या आप को layout का नाम कैसे रखा गया है? अगर आप थोड़ा सा ध्यान दिए होंगे तो जरूर मालूम होगा की अल्फाबेट्स के first लाइन के पहले 6 letters ही QWERTY हैं. चाहे तो अभी आप मोबाइल में व्हाट्सएप्प ओपन कर इस Layout को देख सकते हैं.
ये ऐसा Layout है जो दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. यहाँ तक की आप हर मोबाइल और टेबलेट में भी इस Layout को देख सकते हैं.
QWERTZ
QWERTY layout से QWERTZ layout में बस इतना फर्क है की इसमें Y letter के पोजीशन को Z letter के पोजीशन से replace किया गया है. इसीलिए इस का उपनाम “Keyzboard” रखा गया. इस बदलाव के 2 बड़े कारण हैं.
- जर्मन भाषा में “Y” letter लेटर से ज्यादा कॉमन लेटर “Z” होता है जिसके कारन इसका प्रयोग अधिक किया जाता है.
- इसके साथ ही German orthography के अनुसार “T” और “Z” हमेशा एक दूसरे के आगे पीछे जरूर प्रयोग किये जाते हैं.
- इसीलिए इन दोनों लेटर्स को इंडेक्स फिंगर्स के जरिये बहुत ही आसानी से टाइप हो सकता है.
AZERTY
टाइपराइटर और कंप्यूटर कीबोर्ड पर लैटिन अल्फाबेट के लिए AZERTY एक स्पेशल layout माना जाता है. इससे basically सबसे ज्यादा फ्रेंच लोग प्रयोग करते हैं.
DVORAK
Augustine Dvorak ने DVORAK layout का invention किया था. इस में letters के उपयोग के अनुसार arrange किया गया है.
उदाहरण के लिए “e” लेटर सबसे commonly प्रयोग होने वाला लेटर होता है इसीलिए इसे सेंटर में प्लेस किया गया है. इससे फिंगर की मूवमेंट कम हो जाती है.
दूसरे सभी layout की तुलना में इस layout में काफी स्पीड टाइपिंग होती है और साथ ही ये फिंगर्स के लिए आरामदायक भी होता है.
Keys कितने प्रकार के हैं?
इस में बटन के आकार में बहुत सारे alphabetical letters, Numerical numbers, symbols और commands होते हैं. हर Key किसी न किसी खास केटेगरी से जुड़ा हुआ होता है. अगर आप समझ गए की कौन सा Key किस केटेगरी से जुड़ा है तो आप आसानी से उसका function जान सकते हैं.
कुछ बोर्ड्स special keys का उपयोग करते हैं लेकिन कुछ बिना special keys keys ही होते है. लेकिन सभी में एक जैसा alphanumerical keys जरूर होते हैं.
Alphanumeric Keys
दुनिया के हर कीबोर्ड में keys का एक सेट होता है जिसे alphanumeric keys के नाम से जाना जाता है. इसे alphanumeric इसे लिए बोला जाता है क्यों की इसमें सिर्फ alphabets और नंबर्स होते हैं.
इसमें number keys 2 जगह में होते हैं. एक तो अल्फाबेट्स के ऊपर के row में होते हैं और दूसरी अल्फाबेट्स के दाहिने साइड में. ऊपर वाले नंबर्स keys में सिंबल भी होते हैं जो SHIFT बटन को प्रेस कर के साथ में प्रेस करने से टाइप हो जाते हैं.
लेटर Keys इसमें एक तरीके से arranged होते हैं. first row में QWERTY होते हैं. आप अपने स्मार्टफोन और टेबलेट के कीबोर्ड में भी इसी layout को देख सकते हैं.
Punctuation Keys
Punctuation Keys का मतलब होता है वैसे keys जो विराम signs को रिप्रेजेंट करते हैं. इन के उदाहरण हैं.
Comma – इसे हम अल्पविराम के नाम से भी जनते हैं.
Question mark – प्रश्न चिन्ह,
Colon Key – Colon key
Period Key – अवधि key.
ये सारी Keys letter Keys के दाहिने तरफ होते हैं.
Function Keys
सबसे ऊपर के row में फंक्शन keys होते हैं. इसे आप F1, F2……..F12 के नाम से पहचान सकते हैं. Function keys के काम अलग अलग function होते हैं. जैसी भी जरुरत हो वैसा काम लिया जाता है.
Navigation keys कीबॉर्ड के राइट साइड में letter keys और numbers keys के बिच में होते हैं. ये मैनली 4 arrows होते हैं जो left, right, up down direction को रिप्रेजेंट करते हैं.
माउस के जैसा ही navigation keys से cursor को सभी directions में मूव कर सकते हैं. इसके साथ ही पेजेज को scroll करने के लिए इसका उपयोग करते हैं.
Command keys और Special keys
Command keys वैसे keys होते हैं जो की सामान्यत कमांड देने के लिए उपयोग किये जाते हैं. जैसे की “delete”, “enter”, “return”. ये आपके कीबोर्ड पर निर्भर करता है की स्पेशल keys कहाँ पर हैं जो नंबर्स के ऊपर मौजूद हो सकते हैं और किसी में नहीं भी हो सकते हैं.
ये special keys End, Home, Caps lock हैं जिसका उपयोग वॉल्यूम बढ़ाने और कम करने के लिए करते हैं और साथ ही वीडियो रिवाइंड और फॉवर्ड करने के लिए करते हैं. इसके साथ ही CTRL and ALT के साथ और भी काम कर सकते हैं.
विभिन्न कंप्यूटर कीबोर्ड Keys
आप इस इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं और इसमें आपके काम के हर तरह के बटन भी मौजूद होते हैं. तो आपको शायद ये भी मालूम होगा की इन Keys के कितने टाइप्स होते हैं. अगर नहीं मालूम है तो फिर आगे इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी.
Typing Keys
Typing keys वही keys होते हैं जो हमे नोर्मल्ली मैक्सिमम टाइप करने के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे alphabets और numeric keys. इसे आप alphanumeric keys के रूप में भी ऊपर पढ़ चुके हैं. इसके अलावा इसमें punctuation और symbols भी शामिल हैं.
Function Keys
सबसे ऊपर के row में फंक्शन Keys होते हैं. इसे आप F1, F2……..F12 के नाम से पहचान सकते हैं. फंक्शन Keys के काम अलग अलग फंशन होते हैं. जैसी भी जरुरत हो वैसा काम लिया जाता है.
Numeric keys
Numeric keys वो keys हैं जो alphabets के राइट साइड में numbers keys होते हैं. ये कैलकुलेशन करने में काफी उपयोगी होते हैं.
Control Keys
Control keys वैसे Keys हैं जिन्हे सिंगल भी इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर किसी और के के साथ भी उपयोग किया जा सकता है. स्टCtrl, Alt, Escape, Windows Key etc Control Keys होते हैं. इसके अलावा Scroll Key, PrtScr, Pause, Break keys भी Control Keys होते हैं.
Indicators
बोर्ड में कुछ Keys के लिए इंडिकेटर लाइट्स होते हैं. जब इन Keys को ON किया जाये तो इसके इंडिकेशन के लिए जो लाइट्स हैं वो ON रहते हैं. अगर लाइट्स ऑफ हैं मतलब Keys से जो फंक्शन जुड़ा हुआ है वो काम नहीं करेगा.
जब NUM Key ON है तो राइट साइड के numerical numbers Key काम करेंगे अगर ये OFF रहेगा तो टाइप नहीं होंगे. Capslock key का indicator light ON रहने पर सारे alphabets Upper Case में लिखे जायेंगे ऑफ रहने पर Lower Case में.
Keyboard Keys जानकारी के साथ
Key/Symbol | Explanation |
Windows | PC keyboards में एक Windows key होता है जो 4 pane windows जैसा दीखता है |
Command | Apple Mac computers में एक command key होता है. |
Esc | Esc (Escape) key. |
Fn | Fn (Function) key. |
F1 – F12 | Information जिसमे F1 – F12 keyboard keys होते हैं. |
Tab | Tab key. |
Caps lock | Caps lock key |
Left | Cursor को left में ले जाने के लिए |
Right | Cursor को right में ले जाने के लिए |
Up | Cursor को ऊपर में ले जाने के लिए |
Down | Cursor को निचे में ले जाने के लिए |
Back Space | डिलीट करने के लिए |
Delete | डिलीट करने के लिए |
Shift | Shift key. |
Spacebar | Spacebar key. |
Enter | Ok या Enter button |
Pause | Pause key. |
Break | Break key |
Insert | Insert key. |
Home | Home key |
Prt Scrn | Screenshot लेने के काम आता है. |
Ctrl | Ctrl (Control) key. Single और double button के रूप में उपयोग कर सकते हैं. |
Scroll lock | Scroll lock key. |
Alt | Alt (Alternate) key (PC Only; Mac users have Option key). |
Page up | For Page up or pg up key. |
Page down | For Page down or pg down key. |
End | End key. |
Num Lock | Num Lock key. |
~ | Tilde |
` | Acute, Back quote, grave, grave accent, left quote, open quote, or a push. |
! | Exclamation mark, Exclamation point, or Bang |
@ | Ampersat, Arobase, Asperand, At, or At symbol. |
# | Octothorpe, Number, Pound, sharp, or Hash |
€ | Euro. |
$ | Dollar sign or generic currency. |
¢ | Cent sign |
¥ | Chinese or Japenese Yuan. |
§ | Micro or Section |
% | Percent |
° | Degree. |
^ | Caret or Circumflex |
& | Ampersand, Epershand, or And |
* | Asterisk, mathematical multiplication symbol, and sometimes referred to as star |
( | Open parenthesis. |
) | Close parenthesis |
– | Hyphen, Minus ya Dash. |
? | Question Mark. |
> | Greater Than ya Angle brackets. |
< | Less Than ya Angle brackets |
, | Sentence में अल्पविराम के लिए. |
. | Sentence पूरा करने पर Full Stop |
‘ | Apostrophe या Single Quote. |
“ | Quote, Quotation mark, या Inverted commas |
: | Colon. |
/ | Forward slash, Solidus, Virgule, Whack, and mathematical division symbol. |
Backslash or Reverse Solidus. | |
| | Pipe, Vertical bar |
] | Closed bracket |
[ | Open bracket |
} | Close Brace, squiggly brackets, or curly bracket |
{ | Open Brace, squiggly brackets, or curly bracket |
= | Equal |
+ | Plus |
_ | Underscore |
– | Hyphen, Minus or Dash |
कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट Keys – Computer Keyboard Shortcut in Hindi
जब भी हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो उसके लिए इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल कर के अपना डाटा कंप्यूटर में डालते हैं और उसे काम करने के लिए निर्देश देते हैं.
इस में कीबोर्ड और माउस सबसे प्रमुख है. फिर भी हर इंसान में काम करने क्षमता अलग अलग होती है और काम करने की गति भी भिन्न होती है.
कंप्यूटर में काम करने वाला आदमी जब इस के शॉर्टकट keys की जानकारी रखता है तो उसे काम करना और भी आसान हो जाता है ऐसे में हर वक़्त माउस पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि इस से ही सारा काम कर सकते हैं.
अब हम इस के ऐसे ही shortcut keys के बारे में जानेंगे जो हमारे काम को और आसानी और जल्दी से पूरा करने में हमारी बहुत मदद करते हैं.
Shortcut Keys | Keys Description |
F1 | Help इनफार्मेशन देखने के लिए इस के का इस्तेमाल करते हैं. |
F2 | किसी फाइल का नाम बदलने के लिए F2 का इस्तेमाल करते हैं. |
F5 | खुले हुए एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में के के लिए काम करता है. |
Alt+Tab | खुले हुए एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में के के लिए काम करता है. |
Alt+F4 | किसी भी Active प्रोग्राम को बंद करता है. |
Ctrl+A | पेज के सभी कंटेंट को एक बार में सेलेक्ट करता है. |
Ctrl+B | सेलेक्ट किये हुए text को bold करता है. |
Ctrl+C | सेलेक्ट किये हुए text को copy करता है |
Ctrl+D | खुले हुए वेबपेज को bookmark करता है. |
Ctrl+E | सेलेक्ट किये हुए Text को center में ले जाता है. |
Ctrl+F | Find विंडो खोलने के लिए प्रयोग करते हैं. |
Ctrl+G | ब्राउज़र और वर्ड प्रोसेसर में Find विंडो ओपन करता है. |
Ctrl+H | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, नोटपैड और वर्डपैड में Find & Replace का विंडो ओपन करता है. |
Ctrl+I | लिखे हुए text को italic करता है. |
Ctrl+J | ब्राउज़र में हो रहे डाउनलोड विंडो में जाने के लिए प्रयोग करते हैं और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Justify alignment set करता है. |
Ctrl+K | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और HTML editor में highlighted text का Hyperlink बनाता है. |
Ctrl+L | Text को left side में align करता है और browser का address bar select करता है. |
Ctrl+M | वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम में सेलेक्टेड text को indent करता है. |
Ctrl+N | लगभग हर तरह प्रोग्राम में File या document को ओपन करता है. |
Ctrl+O | लगभग हर तरह प्रोग्राम में File या document को ओपन करता है. |
Ctrl+P | डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए Print विंडो ओपन करता है. |
Ctrl+R | Text को right side align करता है. ब्राउज़र के पेज को reload करता है |
Ctrl+S | file या document को लोकल ड्राइव में परमानेंटली save करता है. |
Ctrl+T | इंटरनेट ब्राउज़र में नया tab खोलता है. |
Ctrl+U | Text को underline करता है. |
Ctrl+V | Copy किये हुए file, text document को paste करता है. |
Ctrl+W | ब्राउज़र में tab और वर्ड में document को करता है. |
Ctrl+X | सेलेक्ट किये हुए text या किसी फाइल cut करता है. |
Ctrl+Y | किसी भी action को Redo करता है. |
Ctrl+Z | किसी action को Undo करता है |
Shift+Del | किसी फाइल को परमानेंटली डिलीट करता है. |
Home | लाइन के शुरुआत में जाने के लिए. |
Windows+R | Run command बॉक्स ओपन करता है. |
संक्षेप में
जिस तरह इंसान के शरीर में हर अंग जरुरी होता है उसी तरह कंप्यूटर में हर तरह के काम हो सके उसके लिए जरुरी डिवाइस होते हैं. उन्ही में से एक महत्वपूर्ण पार्ट कीबोर्ड होता है जिसके बिना सिस्टम में हम कुछ काम कर ही नहीं सकते हैं. इस पोस्ट में आपने यह भी जाना की कीबोर्ड में टोटल कितने बटन होते हैं.
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला हर पार्ट जरुरी है लेकिन कीबोर्ड ऐसा इनपुट डिवाइस जिसकी मदद से हम हर तरह के कामों को पूरा करते हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैंने information about keyboard in hindi की जानकारी अच्छे से देने की कोशिश की है ताकि आप इसके बारे में सबकुछ समझ सके.
आज की पोस्ट कंप्यूटर से जुडी जानकारी हासिल करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है. क्यूंकि आज हमने जाना की कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi) और ये कितने तरह का होता है.
अगर आपको किसी तरह की प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा.
आपसे मेरी अनुरोध है की आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे. आपको ये पोस्ट कैसा लगा और इसे कमेंट कर के जरूर बताये.
Keyboard Ko bahut ache se explain Kiya hai aapne. Thank you sir for writing about what is keyboard.
Thank you sir please keep visiting.
Keyboard kya hai aur computer ke liye kyu jaruti ye bahut ache se bataya hai aapne.
Thank you so much sir acha feedback dene ke liye.
Keyboard kya hai bahut achi jankari diya hai aapne
Issue hum just tarah ka keyboard select karna hai aur issue Judi sari jankari mil chuki hai.
Thank you sir keyboard ki post apko pasand aayi
. Aur bhi ache post ke liye keep visiting.
I don’t know that there many types in keyboard. Thanks for sharing.
You are most welcome anand
Jankari dene ke liye bahut bahut dhanyabaad sir
Mai chahunga ki aap isi tarah ki dher sari jankari humlogo tak pahuchate rhe..
Best of luck
Thank you omprakash keep visiting. hamesha yahan achhi aur knowledge wali jankari post ki jati hai.
मै आपके ब्लाग का फैन हो गया हूं।
अगर आप ईसपर एक ईमेज बना के डाल दें तो और अच्छा रहेगा जैसे की “जानीये किबोर्ड के टाईप” और फिर उनका नाम जैसे “Qwerty, etc”.
और निचे ब्लाग का नाम।
मै भी एक ब्लागर हुं और ईतना बडा पोस्ट लिखने मे मै जानता हूं की घंटो लग जाता है। मै पहले बहुत ब्लागिंग करता था। आह वो दिन भी क्या दिन थे। उसमे कई ब्लागर थे जैसे रतन सिंह जी, उडन-तस्तरी जी आदी। सायद आप उनको जानते हों।
Jarur main is tarah ka ek image banakar dalne ki koshish jarur karunga.
Thanks for your suggestion.
Keyboard me bare me achhi jankari.
Thank you so much
sir apne jankari achhi di hai magar mujhe ye puchna hai ki sabse best keyboard konsa hai blogger ke liye wirless ya usb
Ek blogger ko keyboard ka bahut istemal karna hota hai isiliye main usb keyboard hi prefer karunga jo durable ho.
Nice post Bhaai,aapne bahut achhi post likhee hai.
Sir..Plz keyboard ke sabhi symbols kya kaam krte hain iske baare me details me post daalen.. Please!
Thik hai hum isi me add karne ki koshish karenge
Tq so much sir!
nice blog
i have one qustion
Ji puchhiye
Wasim Akram Bhai best information ?
धन्यवाद आपने की बोर्ड के बारे में अच्छी जानकारी दी इससे Key Board के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला
बहुत बहुत शुक्रिया
Great information brother
मैंने कीबोर्ड के बारे में 8 से 10 वीडयो देखा लेकिन कुछ समझ मे नही आया आपका आर्टीकल पढ़कर सब कुछ क्लियर हो गया बहुत -बहुत धन्यवाद
Kya ap processor ke bare me bata sakte ho