Free Fire Me Best Gun Kaun Sa hai? फ्री फायर में बेस्ट गन कौन कौन है? Best Garena Free Fire Guns

फ्री फायर एक ऐसा रॉयल गेम है जिसे अनेक प्रकार के हथियारों से खेला जाता है इन हथियारों में से गन भी अनेक प्रकार के होते हैं जिसकी मदद से फ्री फायर खेली जाती है, फ्री फायर प्लेयर्स इस गेम को और भी अच्छे तरीके से खेलने के लिए बेस्ट गन की जानकारी लेना चाहते है इसलिए आज मैं अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि “फ्री फायर में बेस्ट गन कौन कौन है (Free Fire me Best Gun Kaun Kaun Hai)?”

फ्री फायर ,बेटल ग्राउंड का एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम है जिसे लोग बहुत ही रुचि पूर्वक खेलकर अपना इंटरटेनमेंट करते हैं. इस गेम में गंस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि फ्री फायर अनेक प्रकार के गण द्वारा खेली जाने वाली गेम है, इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से फ्री फायर में इस्तेमाल की जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण गंस की जानकारी देने जा रहे हैं.

फ्री फायर में बेस्ट गन कौन कौन है – Best Garena Free Fire Guns?

free fire me best gaun kaun sa hai
free fire me best gaun kaun sa hai

फ्री फायर ,बैटलग्राउंड गेम का एक प्रसिद्ध नाम है जिसे आज की जनरेशन में लगभग हर एक व्यक्ति द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से खेला जाता है लोग इस गेम को खेल कर अपना इंटरटेनमेंट बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. अभी के युग में फ्री फायर प्रत्येक व्यक्ति के फोन में देखने को मिलेगा क्योंकि यह गेम इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इसे बच्चे से लेकर युवा व्यक्तियों के द्वारा भी बहुत ही मजेदार तरीके से खेला जाता है.

इस गेम को खेलने के लिए जिस महत्वपूर्ण हथियार की जरूरत पड़ती है वह है गंस, गंस इन फ्री फायर गेम में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि गंस के माध्यम से ही इस गेम को खेलने के दौरान प्लेयर्स अपने दुश्मनों को मार पाते हैं. फ्री फायर गेम में प्लेयर्स अपने विरोधी पक्ष को मात देने के लिए राइफल्स का इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों को मार गिराते हैं जिससे उनको बहुत सारे पॉइंट्स मिलते हैं और इस प्रकार वे इस गेम में गंस की मदद से विजेता बनते हैं.

इस बैटलग्राउंड गेम में गंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हथियारों में से एक है, हालांकि फ्री फायर में बहुत सारे हथियार का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस गेम में गंस का कुछ अलग ही महत्व है क्योंकि प्लेयर्स अपने दुश्मनों को हेडशॉट मारने के लिए अलग-अलग प्रकार के गंस का इस्तेमाल करते हैं, हेडशॉट मारने के कारण प्लेयर्स कम समय में अपने दुश्मनों को खत्म करके इस खेल का विजेता बन जाते हैं.

फ्री फायर में विभिन्न प्रकार के गंस का इस्तेमाल किया जाता है और हर एक गन की अपनी एक अलग फीचर होती है, गंस की अपनी अलग अलग फीचर के कारण प्लेयर्स अपने अनुसार गंस को सेलेक्ट करते हैं और उन गंस का इस्तेमाल फ्री फायर गेम को खेलने के लिए करते हैं. नीचे के तथ्यों में मैं आपको अलग-अलग प्रकार के गंज की जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप भी फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपको भी फ्री फायर के अलग-अलग प्रकार के गंस की जानकारी जाननी आवश्यक है तभी आप इस गेम को और भी अच्छी तरीके से खेल पाएंगे.

फ्री फायर गेम में बेस्ट गन (Free Fire me best gun) निम्नलिखित है:-

1. M1887 :-

M1887, फ्री फायर में एक तरह का शॉटगन है जिसका उपयोग प्लेयर्स द्वारा फ्री फायर गेम में अपने दुश्मनों को शूट करने के लिए किया जाता है . यह गन प्लेयर्स द्वारा बहुत ही ज्यादा मात्रा में यूज़ किया जाता है और प्लेयर्स इस गन की मदद से फ्री फायर गेम को खेलते हैं और इस गेम का लुफ्त उठाते हैं. M1887, फ्री फायर का बेस्ट गन में से एक है इसलिए अधिकतर प्लेयर्स फ्री फायर को और भी शानदार तरीके से खेलने के लिए M1887 नामक गन का इस्तेमाल करते हैं.

इस गन का इस्तेमाल खिलाड़ियों द्वारा क्लेश स्क्वाड मोड में सबसे ज्यादा किया जाता है.M1887 का फायर रेट 42 है.गन का डैमेज 100 का है एवं रेंज 21 का है . मूवमेंट स्पीड इसका 62 तथा रीलोड स्पीड 55 है. इस गन का एक्यूरेसी 10 तथा अरमोर पेनिट्रेशन 54 है.

2. M60:-

M60 फ्री फायर गेम का बहुत ही महत्वपूर्ण गन है इस गन का उपयोग भी लगभग प्लेयर्स फ्री फायर को खेलने के लिए करते हैं, दुश्मनों को मारने के लिए M60 गन प्लेयर्स को बहुत ही मदद करती है इसलिए अधिकतर प्लेयर्स के द्वारा फ्री फायर गेम खेलने के लिए M60 जैसे गन का उपयोग किया जाता.

फ्री फायर गेम में M60 को लाइट मशीन गन के नाम से जाना जाता है. इस महत्वपूर्ण गन के मैग में 60 बुलेट अवेलेबल रहते हैं. इसका डैमेज 56 का है, इसके साथ साथ क्लोज रेंज और मिड रेंज फाइट्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण गन है.

3. XM8 – Destiny guardian:-

फ्री फायर प्लेयर्स के द्वारा यह गन का काफी डिमांड किया जा रहा है, सभी प्लेयर्स के लिए यह गन बहुत ही लोकप्रिय है, प्लेयर्स इस गन को फ्री फायर में यूज़ करना चाहते हैं इसलिए इस गन का डिमांड वे करते रहते हैं. अनेक प्रकार के राइफल्स को डेवलपर द्वारा फ्री फायर प्लेयर्स को दी जाती है जिसकी मदद से वे फ्री फायर गेम में इन गन का इस्तेमाल करके अपने विरोधी पक्ष को मारते हैं और गेम में विजय प्राप्त करते हैं.

इस गन का विजुअल एक्सपीरियंस बहुत ही बेहतरीन है. फ्री फायर उपयोगकर्ता डेस्टिनी लाइटनिंग टोकन का इस्तेमाल करके इस गन को प्राप्त कर सकते हैं और फिर गेम खेलने के दौरान अपने दुश्मनों को इस गन की मदद से हरा सकते हैं.यह डैमेज और रेट ऑफ फायर को बढ़ाता है तथा रीलोडिंग स्पीड को कम करता है.

4. M79:-

M79 भी एक बहुत ही बेहतरीन गन है जिसका उपयोग फ्री फायर यूजर इस गेम को खेलने के दौरान दुश्मनों को मारने के लिए करते हैं, यह गन दुश्मनों को मारने के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है,इसकी डैमेज 90 का है लेकिन इसकी रेंज और रेट ऑफ फायर कम होती है. इसकी रेंज और रेट ऑफ कम होने के बावजूद भी प्लेयर्स इस गन का उपयोग बहुत ही शानदार तरीके से फ्री फायर खेलने के लिए करते हैं और अपने दुश्मनों को मारते हैं.

5. Groza :-

ग्रोजा राइफल फ्री फायर गेम में सभी राइफलो की अपेक्षा सबसे महत्वपूर्ण राइफल माना जाता है जिसकी मदद से प्लेयर्स फ्री फायर को और भी अच्छे तरीके से खेलते हैं और इसमें खेलने के दौरान अपने विरोधी पक्षों को मार गिराने में ग्रोजा राइफल का इस्तेमाल बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से करते हैं इसलिए ग्रोजा फ्री फायर प्लेयर्स के लिए बहुत ही अच्छा गन सिद्ध होता है.

इस राइफल का रेट ऑफ फायर बहुत ही बेहतरीन है अर्थात दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ग्रोजा गन का रेट ऑफ फायर बहुत ही ज्यादा है. इसकी स्थिरता और रेंज भी बहुत ही अच्छा है जिस कारण से इसकी मदद से दूर से भी दुश्मनों पर निशाना लगाया जा सकता है.

6. AWM:-

AWM भी फ्री फायर का एक राइफल है जिसे स्नाइपर के नाम से जाना जाता है प्लेयर्स इस राइफल का डिमांड बहुत ही ज्यादा करते हैं, क्योंकि यह गन बहुत ही बेहतरीन राइफल होता है जिससे खिलाड़ी अपने दुश्मनों को बहुत ही शानदार तरीके से मार गिराता है और फिर इस गेम का विजेता बन जाता है इसलिए लगभग सभी प्लेयर्स के द्वारा इस राइफल का डिमांड किया जाता है. इस राइफल की फीचर्स भी बहुत ही अच्छी होती है जिस कारण से इसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है.

इस राइफल का डैमेज 90 का है तथा इसके साथ साथ इस बेहतरीन राइफल में 8x लगा हुआ रहता है इसलिए यह राइफल और भी बेहतरीन राइफल कहलाता है . प्लेयर्स के द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला राइफल एमडब्ल्यूबी भी है.

प्लेयर्स को इस गन को प्राप्त करने के लिए ज्यादा मुश्किल का सामना करना नहीं पड़ता है इसके लिए बस दुश्मनों को मारना पड़ता है जो वह दूसरे हथियारों से भी कर सकते हैं, दुश्मनों को मारने के बाद प्लेयर्स को एडब्ल्यूएम राइफल प्राप्त होता है इसके बाद वह इस गेम को और भी मजेदार तरीके से खेलते है .

7. Grenade launcher:-

ग्रेनेड लांचर भी एक बहुत ही बेहतरीन गन है जिसका इस्तेमाल फ्री फायर गेम को खेलने के लिए प्लेयर्स करते हैं, अन्य गनों के जैसा यह ग्रेनेड लॉन्चर भी बहुत ही शानदार गन है जिसकी मदद से प्लेयर्स अपने विरोधी पक्ष के दुश्मनों को मार पाने में सक्षम होते हैं.

इस गन का आधार छती 90 का होता है तथा यह गन भारी मात्रा में छती का सौदा भी करता है इसलिए प्लेयर्स के द्वारा इस गन की डिमांड की जाती है और प्लेयर्स इस गन की मदद से बहुत ही मजेदार तरीके से फ्री फायर गेम को खेलते हैं और इसमें इंटरेस्ट लेते हैं.फ्री फायर गेम में सभी हथियारों के साथ साथ ग्रेनेड लॉन्चर भी बहुत ही सटीक गन है जिसका उपयोग फ्री फायर यूजर गेम को जीतने के लिए करते हैं.

8. AK47:-

AK47 फ्री फायर गेम में बहुत ही ज्यादा यूज होने वाला गण है जिसका उपयोग लगभग हर एक प्लेयर फ्री फायर गेम को खेलने के लिए करते हैं और इसके साथ-साथ इस गन की सहायता से प्लेयर्स अपने दुश्मनों को बहुत जल्दी मार कर गिरा देते हैं, एके-47 बहुत ही महत्वपूर्ण गन है इसलिए प्रत्येक फ्री फायर खिलाड़ी इस गेम को खेलने के लिए एके-47 गन का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा करते हैं.

एके-47 गन का फायर रेट 57 एवं डैमेज 61 है.इसका रेंज 71 तथा रीलोड स्पीड 41 है के साथ-साथ एक्यूरेसी भी 41 ही है. इस प्रकार यह राइफल सभी रायफलों के जैसा बहुत ही अच्छा साबित होता है, इसलिए खिलाड़ियों के द्वारा अधिकतर यूज़ में इसी राइफल को लाया जाता है और फिर इसी की मदद से वह फ्री फायर गेम को खेलते हैं.

9. MP40:-

MP40 भी फ्री फायर का एक बहुत ही बेहतरीन गन है जिसका यूज़ खिलाड़ियों द्वारा फ्री फायर को खेलने में किया जाता है और इसकी मदद से ही वह अपने दुश्मनों को सूट करके मार गिराते हैं. इस गन को भी खिलाड़ियों द्वारा बहुत ही अधिक यूज किया जाता है.

इस राइफल का डैमेज 48 का है तथा रेट ऑफ फायर 82 है. रेट ऑफ फायर सबसे ज्यादा होने के कारण प्लेयर्स इस गन का उपयोग बहुत ही ज्यादा किया करते हैं. इस गन का रेंज 22 है तथा रीलोड स्पीड 48 है.एक्यूरेसी 17 तथा अरमोर पेनिट्रेशन 0 है.

इस प्रकार ऊपर के तथ्यों को पढ़ने के बाद आपको फ्री फायर के महत्वपूर्ण गंस की जानकारी मिल गई होगी.

निष्कर्ष

फ्री फायर गेम खेलने से पहले इस गेम में उपयोग की जाने वाली हथियारों के बारे में जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है हालांकि सभी यूजर्स को सभी प्रकार के गंस की जानकारी होगी लेकिन कुछ ऐसे यूजर्स है जिन्हें सभी प्रकार के राइफल्स की जानकारी नहीं होती है, इसलिए हमने आज अपने ही आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है कि फ्री फायर के बेस्ट गन कौन कौन है (Free fire me best gun kaun kaun hai)?

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद ही पसंद आया हो और आपको फ्री फायर के बेस्ट गन की जानकारी अच्छे तरीके से मिली होगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment