रिप्पल क्या होता है और रिप्पल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

क्या आपने कभी सुना है कि रिपल क्या है (What is Ripple in Hindi)? हम सभी यह जानते ही हैं कि जिस समय क्रिप्टोकरेंसी को मार्केट में लाया गया था, उस समय से लेकर के अब तक लगभग 1000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मार्केट में उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

जैसे कि एथेरियम कॉइन, रिप्पल कॉइन, बिटकॉइन, लाइट कॉइन इत्यादि और ऐसी ही और भी क्रिप्टो करेंसी इस समय मार्केट में मौजूद है. आज हम इस लेख के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी रिप्पल के बारे में बात करने वाले हैं.

यदि आप रिपल करेंसी के बारे में नहीं जानते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है , क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको रिप्पल करेंसी के बारे में और भी जानकारियां देने वाले हैं जैसे कि रिप्पल करंसी को कब और किसके द्वारा बनाया गया था.

रिप्पल करेंसी के क्या उपयोग होते हैं, रिप्पल करेंसी सबसे पहले किस कार्य में लिया गया था, रिपल करेंसी को कैसे खरीदे, रिपल करेंसी के माध्यम से पैसे कैसे कमाए और ऐसे ही अन्य जानकारियां भी आपको इस लेख में मिलेंगे.

तो आइए बिना देर किए आपको रिपल करेंसी के से जुड़ी सभी जानकारियों के विषय में चर्चा करते हैं.

रिप्पल करेंसी क्या होता है – What is Ripple in Hindi?

रिपल एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी होती है. रिपल करेंसी अन्य क्रिप्टो करेंसी की भांति ही कार्य करता है, परंतु इसके कार्य करने का तरीका कुछ अलग होता है.

इसी कारण रिप्पल करेंसी इस समय बहुत ही ज्यादा चर्चा में आया है. रिपल करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी (XRP) होती है, क्योंकि इसका उपयोग डिजिटल रूप में ही किया जाता है.

यह एक प्रकार का open payment network होता है, जिसका उपयोग करके हम करेंसी को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर करते हैं.

इसका उपयोग करके हम अपने रिपल कॉइन को बड़ी ही सरलता से किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसे को स्थानांतरित कर सकते हैं.

इस करेंसी इस समय की काफी अच्छी करेंसी मानी जा रही है, क्योंकि इस समय रिपल करेंसी बहुत ही ज्यादा चर्चा में आ रही है और इसका उपयोग भी बहुत अधिक हो रहा है.

इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है, जिस प्रकार हम अन्य क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज या खरीद सकते हैं, ठीक उसी प्रकार रिप्पल कॉइन को इनको भी खरीदा जा सकता है.

क्रिप्टोकरेन्सी के बारे विस्तार से जानने के लिए हमारे लिखे आर्टिकल क्रिप्टोकरेंसी क्या है जरूर पढ़ें.

रिपल करेंसी कब और किसके द्वारा बनाया गया था?

क्या आप जानते हैं की रिपल करेंसी किसके द्वारा बनाया गया था?

यदि हां तो यह बहुत ही अच्छी बात है और यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता देना चाहते हैं, कि इस करेंसी को Chris Larsen, Brad garlinghouse नाम के दो इंजीनियरों के द्वारा बनाया गया था.

इन्होंने रिपल करेंसी को वर्ष 2012 में बनाया गया था. उस समय रिपल करेंसी में कुछ त्रुटियां थी, इसी कारण रिपल करेंसी ज्यादा विकसित नहीं हो पाया था.

इनके अलावा कुछ अन्य इंजीनियरों ने इसमें कुछ सुधार के लिए और इसे एक नई version के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.

इन्होंने रिप्पल कॉइन का version 1.0.0 बनाया था.

इन्होंने रिप्पल करेंसी में सुधार 15 मई वर्ष 2018 में किया था। इन इंजीनियरों को ही रिप्पल करेंसी को विकसित करने की प्रमुख ख्याति प्राप्त होती है. रिपल करेंसी को विकसित करने वाले इन इंजीनियरों के नाम Britto, Devid Schwartz, Ryan Fugger है.

रिपल करेंसी के क्या उपयोग हैं?

अब तक तो यह रिपल करेंसी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के विषय में था, परंतु अब हम आपको बताने जा रहे हैं, कि रिपल करेंसी के क्या उपयोग होते हैं, तो आइए जानते हैं.

  • रिपल करेंसी का उपयोग अपने पैसों को छिपाकर रखने के उपयोग में किया जाता है.
  • यह एक डिजिटल करेंसी होती है, इसका उपयोग करके हम किसी भी व्यक्ति को या स्वयं के बैंक में बड़ी आसानी से भेज सकते हैं.
  • इसका उपयोग इसलिए अधिक हो रहा है, क्योंकि यह बहुत ही सुरक्षित एवं सरलता पूर्वक कार्य करने वाला करेंसी है.
  • इस करेंसी का उपयोग बहुत से देशों में किया जाता है, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा विकसित हो रहा है.

रिप्पल करेंसी की कीमत कितनी है?

रिप्पल करेंसी की कीमत अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में बहुत ही कम होती है.

फिर भी इसमें मुनाफा होने का चांसेस अधिक होता है. क्योंकि रिपल करेंसी की कीमत दिन प्रतिदिन धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है.

इसी कारण इसमें मुनाफे का चांस अधिक होता है. हालांकि इस समय रिप्पल करेंसी की कीमत $0.53 (भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 38.4621 INR) है.

रिपल करेंसी को कहां से खरीदें ?

अब यहां ये सवाल उठता है की इस करेंसी को कहाँ से और किस प्रकार से खरीद सकते हैं?

रिप्पल कॉइन को खरीदने के लिए बहुत सी वेबसाइट इस समय मौजूद है. जिनकी मदद से हम रिपल कॉइन को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं.

यहां पर आपको कुछ कारगर वेबसाइट के बारे में बताया गया है, जिनसे आप रिपल कॉइन को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं.

1. कॉइनडेल्टा (coindelta.com)

कॉइनडेल्टा अपने पैसों को रिप्पल कॉइन के साथ एक्सचेंज करने की एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है.

कॉइनडेल्टा को आईटीआई स्नातकों के कुछ इंजीनियरों के द्वारा शुरू किया गया है. इस वेबसाइट का उपयोग हम 24 घंटे अर्थात किसी भी समय कर सकते हैं.

2. बाययूकॉइन (buyUcoin.com)

दिल्ली के द्वारा संचालित किया जाने वाला यह बाययूकॉइन वेबसाइट अपने ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराता है.

इसका उपयोग करके हम रिप्पल कॉइन के अलावा बिटकॉइन, एथेरियम कॉइन, लाइटकॉइन इत्यादि को खरीद सकते हैं.

यही नहीं इसके साथ साथ बाययूकॉइन अपने ग्राहकों को क्रिप्टो करेंसी स्टोर करने की भी सहायता प्रदान करता है.

बिटकॉइन के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे लिखे आर्टिकल बिटकॉइन क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़ें.

3. बिट इंडिया (bitindia.com)


एक प्रकार का blockchain wallet और क्रिप्टो करेंसी को एक्सचेंज करने की बहुत ही अच्छी वेबसाइट होती है.

इसका उपयोग करके हम किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं. इसमें रिप्पल कॉइन खरीदने के साथ-साथ बेचना भी बहुत ही आसान होता है.

4. बीटीसीएक्सइंडिया (BTCXindia.com)

हैदराबाद के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली यह वेबसाइट एक कंपनी के द्वारा संचालित की जाती है.

इस कंपनी को क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कंपनी भी कहा जाता है. इस कंपनी की वेबसाइट का उपयोग करके हम रिप्पल करेंसी को खरीद भी सकते हैं और इसी का उपयोग करके ripple wallet भी बना सकते हैं.

इसमें रिपल करेंसी को लेने के लिए हमें पैसे या क्रिप्टो टोकन की आवश्यकता पड़ती है.

बीटीसीएक्सइंडिया का उपयोग बहुत ही अधिक हो रहा है, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा सुरक्षित और विश्वसनीय होता है.

5. कॉइनेक्स (koinex.com)

कॉइनेक्स वेबसाइट को मुंबई की एक कंपनी के द्वारा वर्ष 2017 से ही संचालित किया जा रहा है.

इसका उपयोग करके हम रिप्पल कॉइन को बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं. कॉइनेक्स का उपयोग करके हम रिप्पल कॉइन के अलावा अन्य क्रिप्टो करेंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरियम कॉइन, लिटकॉइन इत्यादि को भी खरीद सकते हैं.

ऊपर बताए गए वेबसाइट की मदद से आप रिप्पल कॉइन को किस प्रकार से खरीदें :-

ऊपर बताए गए वेबसाइटों का उपयोग करके रिप्पल कॉइन को बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं. आप रिप्पल कॉइन को तभी खरीद सकते हैं.

जब आपको वेबसाइटों का उपयोग करना आता होगा. इन वेबसाइटों का उपयोग करके रिप्पल कॉइन को खरीद सकते हैं.

इसके लिए आपको नीचे बताए गए निम्न चरणों का पालन करना होगा.

सबसे पहले आपको इन वेबसाइटों में से किसी एक वेबसाइट को अपने गूगल क्रोम पर सर्च करना होगा और इसे ओपन करना होगा.

आप जैसे ही इस वेबसाइट को open कर लेते हैं, तो आपको इस वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है और आपको यहां पर कुछ जरूरी दस्तावेज से कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, अपना फोन नंबर इत्यादि को यहां पर अपलोड कराना होता है.

आप जब इतनी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेते हैं, तो आपके अकाउंट को तैयार होने में लगभग 22 से 23 घंटे का समय लगता है अर्थात 1 दिन का समय लगता है.

जब आपका अकाउंट तैयार हो जाता है, तब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है , कि आपका अकाउंट बंद कर तैयार हो चुका है.

इस मैसेज में दिए गए confirmation को देख कर के आपको उसी वेबसाइट को पुनः open करना है, जिस website को आपने ओपन किया था, और अपने उसी मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा.

इतना करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे वहां से आपको रिप्पल कॉइन खरीदे (buy ripple coin) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको वहां पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है और आपको रिप्पल कॉइन लेने के अनुसार पैसे को जमा करना होता है.

पैसों को जमा करने के बाद आपको एक्सचेंज रिप्पल कॉइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है.

इतना करने के बाद आपका रिप्पल कॉइन आपके अकाउंट में आ जाता है

रिप्पल कॉइन को कब बेचना चाहिए?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया, कि रिप्पल कॉइन की कीमत समय-समय पर बढ़ती एवं घटती रहती है.

ऐसे में आपको रिप्पल कॉइन की कीमत जब कम हो तब खरीदनी चाहिए, ताकि आपको रिपल कॉइन बड़ी ही आसानी से और कम कीमत में मिल जाए. रिप्पल कॉइन को तभी बेचना चाहिए.

रिपल कॉइन की कीमत मार्केट में अधिक हो. ऐसे में यदि हम अपने रिप्पल कॉइन को बेचते हैं तो हमें बहुत ही अधिक मात्रा में मुनाफा प्राप्त होता है.

रिपल कॉइन से पैसे कैसे कमाए?

रिप्पल कॉइन से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है. बस हमें इसके लिए रिप्पल कॉइन की मार्केट में पढ़ती एवं घटती कीमत पर ध्यान देना होता है. जब रिपल कॉइन की कीमत मार्केट में बहुत ही कम हो जाती है.

तब हमें रिप्पल कॉइन को अधिक मात्रा में खरीद लेना चाहिए और इसे अपने रिप्पल वॉलेट में बहुत ही सुरक्षा पूर्वक स्टोर करके रख लेनी चाहिए.

हमें इसे तब तक अपने कॉलेज में रखना चाहिए जब तक की रिप्पल कॉइन की कीमत मार्केट में अधिक न हो जाए.

ऐसे में यदि हम अपने स्टोर किए हुए रिपल कॉइन को बेचते हैं, तो हमें बहुत ही ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है. इसी तकनीक का उपयोग करके हम रिपल कॉइन की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के समय में रिप्पल कॉइन बहुत ही अच्छी क्रिप्टो करेंसी बनती जा रही है, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा सुरक्षित होती है.

इसीलिए इस करेंसी को ज्यादातर देशों में पसंद किया जाता है.

हमने इस लेख के माध्यम से आपको बताया की Ripple क्या है और कैसे ख़रीदे (What is Ripple in Hindi) इसकी जानकारी प्रदान कराई है.

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो कृपया इस लेख को अपने प्रियजनों के साथ इसे अवश्य साझा करें, ताकि उन्हें भी रिप्पल करेंसी के बारे में पता हो सके.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment