CSS Full Form – CSS का पूरा नाम क्या है?

इंटरनेट सर्फिंग के दौरान हमे काफी सुन्दर वेबसाइट देखने को मिलती है जो कुछ वर्षों पूर्व काफी मुश्किल से मिलता था. ये संभव हो सका एक प्रग्रम्मिंग लैंग्वेज की वजह से और इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की CSS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CSS in Hindi)?

इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

CSS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CSS in Hindi?

CSS का फुल फॉर्म “Cascading Style Sheet” होता है.

इसे हिंदी में “काश कार्डिंग स्टाइल  शीट ” कहते हैं.

यह एक वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज होता है. इसे Hakon Winum Lie ने 1994 में बनाया था एवं इसे W3C द्वारा 1996 में विकसित किया गया था.

वेब पेज को सुंदर बनाने में यह अहम भूमिका निभाता है.

Website में fonts, color, text, columns, background images, screen sizes इत्यादि पर इसके उपयोग से नियंत्रण कर सकते हैं.

Cascading Style Sheet और HTML हमेशा साथ में ही उपयोग किए जाते हैं.

इस के बिना HTML का उपयोग कर सकते हैं लेकिन एचटीएमएल के बिना इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं.

इसकी मदद से अनेक प्रकार के content जैसे Headings, paragraphs, lists इत्यादि पर अलग-अलग प्रकार के स्टाइल डिजाइन को apply कर सकते हैं.

HTML में selector के सहारे इसका प्रयोग किया जाता है.

यह selector ID, block और class भी हो सकते हैं.

जब भी हमें किसी ब्लॉक पर इसका प्रयोग करना होता है तो हमें पहले उस ब्लाक को सिलेक्टर का रूप देना होता है.

इस में style Rules कई प्रकार के होते हैं जिसे browser द्वारा व्याख्यान किया गया है और डॉक्यूमेंट से संबंधित Element लागू होते हैं.

Style Rules 3 प्रकार के होते हैं जैसे:

  1. Selector
  2. Property
  3. Value

यह Rule हमेशा ही selector से शुरू होता है और हमें यह जानकारी देता है कि हमें किस HTML Element में Rule Apply करना है.

SELECTOR – यह एचटीएमएल टैग है. जहां स्टाइल अप्लाइड किया जाता है. यह किसी भी Tag की तरह हो सकता है. 

Property – यह HTML Tag होने के साथ-साथ एक प्रकार का Attribute भी होता है. जो color, border इत्यादि हो सकता है.

VALUE – Cascading Style Sheet properties को यह Assigned करता है.

Cascading Style Sheet को सीखने के लिए हमें HTML की जानकारी की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इसे सीखने से पहले हमारे पास HTML के ज्ञान का होना बहुत ही जरूरी होता है.

निष्कर्ष

सुन्दर वेबसाइट बनाने के लिए आज नए कोडका इस्तेमाल किया जाता है जो बिलकुल साधारण से दिखने वाले HTML को काफी सुन्दर रूप दे दते हैं.

जिन लोगों को नहीं मालूम की CSS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CSS in Hindi)? वो इस पोस्ट के माध्यम से समझ चुके होंगे.

यहाँ हमने ये जानकारी दी की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment