यह एक ऐसा शब्द है जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो चुका है जिसे हम जेसीबी की खुदाई के नाम से जानते हैं लेकिन मैं आपको यह अवश्य कहूंगा कि बहुत कम ही है ऐसे लोग हैं जिन्हें यह मालूम है कि JCB का फुल क्या है (JCB Full Form)?
तो अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें यह नहीं मालूम कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ होता है. तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम इससे जुड़ी जानकारी आपको यहां पर देने जा रहे हैं.
यह अत्याधुनिक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए किया जाता है और जटिल से जटिल परिस्थितियों में भी इसका इस्तेमाल कर इसका फायदा उठाया जाता है.
JCB का फुल क्या है – What is the full form of JCB in Hindi?
JCB का फुल फॉर्म “ Joseph Cyril Bamford” है.
इसे हिंदी में “ जोसेफ साइरिल बमफोर्ड” कहते हैं.
भारत में पहले इस कंपनी को Esorts JCB के नाम से जाना जाता था.
लेकिन 2003 में इसका नाम बदलकर JCB रख दिया गया.
इसमें बनने वाली मशीन बहुत ही भारी एवं मजबूत होते हैं. सन 1945 ईस्वी में Joseph Cyril bamford द्वारा इसकी स्थापना की गई थी.
इसका हेड क्वार्टर Rocestor, Staffordshire, United kingdom में स्थित है.
इस मशीन का कार्य गड्ढे खोदना, पुराने रोड को उखाड़ना, मिट्टी फेंकना, किसी जर्जर मकान को गिराने एवं पहाड़ को नष्ट करना इत्यादि जैसे कार्यों को करना होता है.
यह सभी कार्य कुछ ही घंटों में पूरे हो जाते हैं. इसका चार्ज प्रति घंटे के हिसाब से देना पड़ता है.
इसके आविष्कार से पहले क्रेशर क्षेत्र में कार्य करने, खेती करने या फिर कहीं रोड बनाने जैसे कार्यों के लिए बहुत अधिक संख्या में मजदूरों की आवश्यकता होती थी.
इन सभी कार्यों को करने के लिए समय भी बहुत अधिक लगता था एवं पैसे भी अत्यधिक खर्च करने पड़ते थे.
लेकिन इसके आविष्कार के बाद से यह सभी कार्य कम समय में एवं कम खर्चे में पूरे हो जाते हैं.
इस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या लगभग 11000 होती है.
इसकी दुनिया भर में 20 से भी अधिक फैक्ट्रियां हैं. इनमें बनने वाली मशीनों को डेढ़ सौ से अधिक देशों में बेचा जाता है.
यह लगभग 300 प्रकार की मशीनें बनाते हैं.
इस कार्य में यह दुनिया के तीसरे स्थान पर है. इसका कारखाना बल्लभगढ़, नई दिल्ली में स्थित है. जो कि विश्व का सबसे बड़ा कारखाना है.
यहां पर विश्व स्तर के उपकरणों का निर्माण किया जाता है. एवं इसके द्वारा विस्तृत श्रृंखला का निर्माण किया जाता है.
यह वर्ष 2006 एवं वर्ष 2007 में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए हेवी लाइन व्यापार हेतु पुणे में दो कारखाने स्थापित किए हैं.
जयपुर में पर्यावरण के अनुकूल विनिर्माण सुविधा की स्थापना वर्ष 2014 में की गई.
जेसीबी ने 200 करोड़ का निवेश कर अपने व्यापार को मजबूती प्रदान किया है.
इसके कुछ मुख्य प्रोडक्ट के नाम इस प्रकार है जैसे:
- Tractors
- JCB phones
- Excavators
- compactors
- Generators
- Wheeled loaders
- Military vehicles
- skid steer Loaders
निष्कर्ष
इस मशीन का उपयोग काफी जगहों पर किया जाता है और इसके कई फायदे हैं मकान बनाने से लेकर 1 बड़े पहाड़ को गिराने में भी यह अपनी भूमिका निभाता है.
गड्ढों को भरने एवं मरम्मत करने में भी इसका उपयोग किया जाता है इस प्रकार यह एक बहुत ही उपयोगी मशीन है.
लेकिन कई लोगों को इसके नाम के बारे में भी सही ढंग से नहीं मालूम.
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि आखिर JCB का फुल क्या है (What is the full form of JCB in Hindi) एवं इसका अर्थ क्या है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ऐसे दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें.