12th के बाद कौन सा जॉब करे?

कक्षा 12th के बाद कौन सा जॉब करे इसके लिए सबके मन मे एक प्रकार का प्रश्न चिन्ह रहता ही है.

12th पढ़ने के बाद भी सरकारी और गैर सरकारी कई प्रकार के नौकरी उपलब्ध हो जाते हैं. लेकिन सही समय पर सही जानकारी के बिना इन्हे प्राप्त नहीं किया जा सकता है.

लेकिन बात ये है की आपकी शिक्षा जितनी अधिक रहेगी आपको उतनी अच्छी पोस्ट प्राप्त होगी. लेकिन समय के साथ आप प्रमोशन लेकर भी उस पद तक पहुँच सकते है.

मेट्रिक के बाद बारहवीं के लिए बच्चों को तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमे साइंस, कॉमर्स और बायोलॉजी शामिल हैं.

बच्चे अपनी पसंद के विषय या तो खुद लेते हैं या फिर अभिभावकों के मार्गदर्शन करने पर चुनते हैं. लेकिन जब ये पढाई पूरी हो जाती है तो आगे की पढाई

क्या जाॅब हमे करनी चाहिए, किस प्रकार की जाॅब करनी चाहिए, किस फिल्ड से जुडी जाॅब हमे करनी चाहिए इसके बारे मे भी आपको जानना काफी जरूरी होता है.

इस लेख के माध्यम से आपको इसी के बारे मे बताया जाएगी की आपको किस जाॅब का चुनाव करना चाहिए और आप किस आधार पर उन जाॅब का चुनाव करते है उसमे भी जानकारी होना काफी आवश्यक है.

अतः आप इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी मिल सके. 12th के बाद कौन से ऑप्शन रहते है.

सामान्यतः देखा जाएं तो नौकरियों को दो भागों मे बाँटा गया है जिसमे सरकारी या प्राइवेट मुख्य है.

बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी करने के अवसर केवल कुछ ही रहते है जिसमे SSC क्लर्क, अन्य विभागीय क्लर्क इत्यादि इसमे शामिल है.

सरकारी नौकरी

आमतौर पर देखें तो इस चरण के बाद सरकारी नौकरी के अवसर कम रहते है.

क्योंकि केवल SSC ही एक ऐसा विभाग है जो आपको इंटरमीडिएट पास करने के बाद आवेदन करने के अवसर देती है.

जिसके बाद आप आवेदन कर, तैयारी कर अगर सफल होते है तो आपको नौकरी का अवसर मिलता है.

प्राइवेट

अगर आप प्राइवेट नौकरी करने की सोच रहे है तो आप अपने स्किल के हिसाब से कोई भी नौकरी कर सकते है जैसे किसी कम्पनी मे डाटा एंट्री का कार्य कर सकते है.

अगर आपने कंप्यूटर की बेसिक कोर्स कर रखा है तो इससे बेहतर जॉब हासिल हो सकता है.

जिसमे आपको अकाउंट डिपार्टमेंट में एंट्री करने। क्वालिटी से जुडी इंस्पेक्शन करने का काम मिल सकता है.

इसके अलावा किसी भी मील, मंडी इत्यादि मे भी कार्य कर सकते है.

इसके अलावा अगर आप पढाई के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये आर्टिकल 12वीं के बाद क्या करे जरूर पढ़ें.

किन आधारों पर जॉब का चुनाव करे? 

12th के बाद आपको क्या काम करना चाहिए एवं कैसे करना चाहिए, किसके आधार पर करना चाहिए इसके बारे मे आपको कुछ मुख्य बिंदुओं को ध्यान मे रखना चाहिए.

कार्यशैली के आधार पर चुनाव करे

आपको क्या काम करना है एवं क्या नही करना है इसके लिए इस बात का निर्धारण करना चाहिए की वास्तव मे आप क्या कार्य कर सकते है और किस आधार पर कर सकते है.

इस बात को मध्यनजर रखते हुए ही आपको अपने कार्य का चुनाव करना चाहिए.

ज्ञान को आधार बनाएं

आपको कार्य करने के लिए अपने ज्ञान की परख करना काफी आवश्यक होता है जैसे आप क्या काम कर सकते है जैसे कम्प्यूटर संबधि कार्य, एकाउंट संबंधित कार्य इत्यादि के कार्य आपको करने चाहिए.

इसके अलावा आपको इस बात का भी चुनाव करना चाहिए की वास्तव आप क्या काम करना चाहते है.

क्षेत्र के अनुसार कार्य करे

क्षेत्र के अनुसार करना भी काफी महत्वपूर्ण होता ताकी आप समझ सकते की वास्तव मे उस क्षेत्र मे किस चीज की मांग ज्यादा होती है और किस प्रकार के कार्य को ज्यादा प्रोत्साहन दिया जाता है.

लोगो की मांग के अनुसार भी कार्य कर सकते है

गर शहरों की बात करे तो इसमे आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना पडता है की वास्तव मे किन शहरों मे किस तरह के काम की मांग की जाती है, वहा पर आपको कार्य करना चाहिए.

सामान्यतः तौर पर बात करें तो आपको अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करना चाहिए, और जितना हो सके सरकारी नौकरी के लिए की परिश्रम करे, हालांकि प्राइवेट कार्य भी सही ही है.

12वीं के बाद कौन से जॉब कर सकते है?

12th के बाद आप आसानी से इन कार्यो को कर सकते है जिससे आपको कमाई भी होगी, इन कार्यो को आप अपनी स्नातक की पढाई के साथ भी कर सकते है.

1. कम्प्यूटर ऑपरेटर

कम्प्यूटर पर कार्य करने वाला व्यक्ति कम्प्यूटर ऑपरेटर कहलाता है. कंप्यूटर पर विभिन्न प्रकार के कार्य होते हैं जो कार्यस्थल पर निर्भर करते हैं.

इस कार्य को आप किसी निजी या सरकारी कार्यालयों मे भी कर सकते है.

इस कार्य के लिए आपको पैसे भी दिये जाते है जिससे आपकी कमाई भी होती है.

2. किसी दुकान पर कार्य करना

आप 12th के बाद कुछ यह काम भी कर सकते है जिसमे आप किसी दुकान पर भी सहायक के तौर पर भी कार्य कर सकते है.

इस काम को आप पढाई के साथ भी कर सकते है.

3. सहायक के तौर पर कार्य करना

अगर आप किसी सरकारी कार्यालय या प्राइवेट कार्यालय या कम्पनी मे भी कार्य कर सकते है जिसमे आप सहायक कर्मचारी का कार्य कर सकते है.

इस कार्य को करने के बाद आप आसानी पैसे भी कमा सकते है.

इन कार्यो को आप पढाई के साथ भी कर सकते है. अगर आप प्राइवेट कार्य करते है तो उसमे आप इस कार्य को कर सकते है.

4. शिक्षण का कार्य

अगर आप किसी भी निजी स्कूल मे या किसी निजी शिक्षण संस्थान मे कार्य करना चाहते है तो यह भी आप इंटर कम्पलीट करने के बाद कर सकते है.

आप जिन भी विषयों में मज़बूत होते हैं उन्हें स्कूल में जाकर पढ़ा सकते हैं. स्कूलों में अच्छे पढाई के लिए टीचिंग स्किल बहुत जरुरी है जो हर किसी के पास हो जरुरी नहीं है.

लेकिन पढ़ने वाले छात्रों को भी आईडिया हो ही जाता है की दुसरो को पढ़ने के समय किन बातों पर जोर देना है ताकि पढ़ने वाले को अच्छे से समझ में आ जाये.

इस काम मे आप अपने घर पर टयूश्न भी पढा सकते है एवं पैसे कमा सकते है जिससे आपकी पढाई का खर्चा निकल जाता है.

5. प्रिंटिंग प्रेस का कार्य

आप प्रिंटिंग प्रेस का कार्य भी कर सकते हैं. इसमे आपको पैसों के साथ नाॅलेज भी मिलते है जो की काफी महत्वपूर्ण है.

प्रिंटिंग प्रेस के कार्य मे आपको कम्पयूटर के अलग-अलग गुणों के बारे मे सीखने को मिलता है.

6. निजी दुकान

अगर आप पढाई के साथ कोई निजी कार्य करना चाहते है तो उसके लिए आप अगर चाहे तो अपनी खुद की निजी दुकान भी खोल सकते है एवं साइड मे पढाई भी कर सकते है.

आप के परिवार के लोग भी दुकान में समय दे सकते हैं.

पढाई के अलावा जो समय बचता है उसमे आप इस काम को कर सकते हैं यानि दूकान में बैठ सकते हैं.

7. घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग का काम

अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे हैं तो समझ लीजिये की ये भी एक डिजिटल मार्केटिंग का ही एक भाग है.

इसके लिए अधिक पढ़े लिखे होने की जरुरत नहीं है. बस जिस भाषा में आप मज़बूत हैं उसमे आप काम कर सकते हैं.

निष्कर्ष 

सामान्यतः देखा जाएं तो नौकरियों को दो भागों मे बाँटा गया है जिसमे सरकारी या प्राइवेट मुख्य है.

बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी करने के अवसर केवल कुछ ही रहते है जिसमे SSC क्लर्क, अन्य विभागीय क्लर्क इत्यादि इसमे शामिल है.

इंटर करने के बाद आप आसानी से इन कार्यो को कर सकते है जिससे आपको कमाई भी होगी.

इन कार्यो को आप अपनी स्नातक की पढाई के साथ भी कर सकते है जिनकी सूची उपर दिखाई गई है.

इस कोर्स के बाद सामान्यतः सरकारी नौकरी के अवसर कम रहते है क्योंकि कुछ ही विभाग है जो सरकारी वचनस्य निकलती हैं.

जिसके बाद आप आवेदन कर, तैयारी कर अगर सफल होते है तो आपको नौकरी मिलता है.

आशा करते हैं की आपको समझ में आ गया होगा की 12वीं के बाद कौन सी जॉब करे जिससे आप कमाई कर सके.

उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न 1 – 12th के बाद कौनसा कार्य करना उचित रहता है ?

उत्तर – कक्षा 12 के बाद आप कोई भी कार्य अपनी इच्छानुसार कर सकते है फिर चाहे वो निजी हो या प्राइवेट.

प्रश्न 2 – 12th के बाद संविदा पर कार्य करना उचित है?

उत्तर – अगर आप पढाई के साथ-साथ कार्य करना चाहते है और कोई सरकारी कार्यालय इसके लिए खोज रहे है तो आपको बता दे की राजस्थान जैसे राज्य मे सरकारी कार्यालयों मे संविदा पर कर्मचारी लिये जाते है जहा आप कर कर सकते है एवं साइड मे पढाई भी कर सकते है.

प्रश्न 3 – संविदा / ठेका प्रणाली क्या है ?

उत्तर – अगर आप बारहवीं के बाद कही भी कार्य करते है तो उसमे आपको संविदाकर्मी के तौरपर या ठेकेदारी के तौर पर लगाया जाता है जहा आपको सीधे कार्यालय के अधीन न लेकर किसी संस्था या ठेकेदार के अधीन रखा जाता है.

प्रश्न 4 – संविदाकर्मी के तनखाह कितनी होती है ?

उत्तर – सामान्यतः ऐसा देखा गया है की एक संविदाकर्मी की सैलरी सामान्यतः 10,000 के आसपास होती है.

प्रश्न 5 – कक्षा 12 के बाद सरकारी नौकरी के अवसर ?

उत्तर – 12th के बाद सामान्यतः सरकारी नौकरी के अवसर कम रहते है क्योंकि केवल SSC ही एक ऐसा विभाग है जो आपको बारहवीं के बाद आवेदन करने के अवसर देती है. जिसके बाद आप आवेदन कर, तैयारी कर अगर सफल होते है तो आपको नौकरी का अवसर मिलता है.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment