OTG Full Form – OTG का पूरा नाम क्या है?

स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले लोगों को यह जरूर पता होना चाहिए कि OTG का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form OTG in Hindi)?

जब भी मोबाइल से डाटा ट्रांसफर करना होता है तो हम डाटा केबल का इस्तेमाल करके कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं.

लेकिन अगर मोबाइल में सीधे पेनड्राइव यूज करना हो तो हमें एक अलग केबल की जरूरत पड़ती है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं.

इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.

OTG का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form OTG in Hindi?

OTG का फुल फॉर्म On-The-Go है.

इसे हिंदी में ऑन द जो भी बोल सकते हैं. जिसका अर्थ है काम में, सक्रिय इत्यादि.

यह एक USB (यूनिवर्सल सीरियल बस)का स्टैण्डर्ड है जो USB डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा देता है.

कंप्यूटर कनेक्शन का उपयोग किए बिना हम मोबाइल में USB डिवाइस जैसे पेन ड्राइव, माउस इत्यादि इसकी मदद से कनेक्ट कर सकते हैं.

आप इसका उपयोग करके अपने मोबाइल फोन या टैबलेट को विभिन्न गैजेट्स से जोड़ सकते हैं.

इसके एक छोर में मोबाइल कनेक्टर पोर्ट होता है जो हम अपने फ़ोन के चार्जिंग पॉइंट से जोड़ते हैं दूसरी ओर एक USB A टाइप पोर्ट होता है जिसमे हम दूसरे डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं.

लेकिन जो सपोर्टेड डिवाइस हैं हम बस उन्ही को कनेक्ट कर सकते हैं.

अगर आप कंप्यूटर पर टेलीफोन को ब्रिज करने के लिए एक यूएसबी केबल का उपयोग करते हैं, तो आपका फोन capacity device होगा और आपका कंप्यूटर कंट्रोलिंग डिवाइस होगा.

ओटीजी कनेक्शन करते हैं तो मुख्य डिवाइस मोबाइल बन जाता है.

निष्कर्ष

अगर आप इस पोस्ट को पढ़चुके हैंतो आपको समझ में आ चूका होगा की आखिर ये कनेक्टिविटी क्यों फायदेमंद हैं.

हमने यहाँ पर आपको बताया की OTG का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form OTG in Hindi)?

हम उम्मीद करते हैं की आपको समझ में आ गया होगा की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment