BCA Full Form – BCA का पूरा नाम क्या है?

आज कई लोग अपने भविष्य कंप्यूटर के क्षेत्र में लगाना चाहते हैं और उससे जुड़े हुए जॉब भी हासिल करना चाहते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि बीसीए का फुल फॉर्म क्या है (BCA Full Form).

अगर आप नहीं जानते हैं कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है इसका अर्थ क्या होता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

भारत में बेरोजगारी की समस्या काफी आम है लेकिन अगर आप इस कोर्स को भी पूरा कर लेते हैं और ज्ञान हासिल कर लेते हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपको एक अच्छी जॉब प्राप्त हो जाएगी.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आपको किसी कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में शिक्षक का भी जवाब मिल सकता है.

BCA का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of BCA in Hindi?

BCA का फुल फॉर्म “Bachelor  of computer application” है.

इसे हिंदी में “ बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” कहते हैं. इसका अर्थ “ कंप्यूटर अनुप्रयोगों  के स्नातक” है.

BCA computer से संबंधित एक डिप्लोमा डिग्री है. इस कोर्स के लिए 3 साल का स्नातक पाठ्यक्रम होता है.

जो भी छात्र IT क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए BCA एक बहुत ही अच्छा विकल्प है.

इस कोर्स में नामांकन करने हेतु किसी भी छात्र की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए.

साथ ही छात्रों की कूल अंको का न्यूनतम प्रतिशत 45% -55% होना चाहिए.

इस कोर्स में आवेदन  एक कला या वाणिज्य पृष्ठभूमि वाले छात्र भी कर सकते हैं.

कुछ कॉलेज/विश्वविद्यालय अंकों के आधार पर छात्रों को स्वीकार करते हैं, जबकि कुछ अन्य विश्वविद्यालय ऐसे भी होते हैं जो स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं.

भारत में यह कोर्स कई विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है.

इस पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष की होती हैं; प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर होते हैं जो मिलकर कुल 6 सेमेस्टर बनाते हैं.

इसका मूल पाठ्यक्रम Database प्रबंधन प्रणाली, operating system, software engineering, computer architecture, web प्रौद्योगिकी और C, C++, HTML, JAVA आदि पर केंद्रित है.

इसके पहले ही हमने इसके डिप्लोमा कोर्स की भी जानकारी दी है जिसे आप इस आर्टिकल DCA क्या है के द्वारा पढ़ सकते हैं.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद इसमें कैरियर की असीम संभावनाएं होती हैं.

अधिकतर छात्र बीसीए की कोर्स के बाद MCA की डिग्री हासिल करना ज्यादा पसंद करते हैं.

इसके बाद भी कई अन्य कोर्स होते हैं:

जैसे: software developer, Database administrator, network administrator, web developer इत्यादि.

इस कोर्स के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं

जैसे:

  • CET ( GGSIPU )
  • AIMA UGAT
  • KIITEE BCA
  • LULSAT BCA

पूरी दुनिया में आईटी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और साथ ही साथ BCA स्नातकों की मांग भी दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

छात्रों को ORACLE, IBM, INFOSYS और WIPRO जैसी प्रमुख IT कंपनियों में आकर्षक नौकरी पाने के लिए इस डिग्री की आवश्यकता होती है.

निष्कर्ष

कंप्यूटर के क्षेत्र में डिग्री कोर्स करने के लिए यह सबसे बेहतरीन कोर्स है वैसे तो कंप्यूटर से जुड़ी बहुत सारी कोर्स है लेकिन देश के युवाओं के लिए यह कोर्स करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है.

इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि बीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of BCA in Hindi).

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment