PBX Full Form – PBX का पूरा नाम क्या है?

क्या आप जानना चाहते हैं की PBX का फुल फॉर्म क्या है (PBX Full Form)?

अगर आप टेलीफोन एक्सचेंज के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो ये भी मालूम होगा की इसक शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है एवं इसका अर्थ क्या है.

नहीं मालूम कोई बात नहीं हम इस आर्टिकल में इस शब्द के बारे में इसी शब्द से जुडी पूरी जानकारी देंगे.

PBX का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of PBX in Hindi?

PBX का फुल फॉर्म प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज है.

इसका हिंदी में पूरा नाम प्राइवेट बैंक एक्सचेंज है जिसका हिंदी अर्थ है निजी शाखा विनिमय.

Pbx एक इंटरप्राइज की टेलीफोन स्विचिंग सिस्टम होता है. इस सिस्टम में मुख्य रूप से लाइने और स्टेशन शामिल होती है.

बिज़नेस को इंटरनली संचार की सुविधा के लिए स्थानीय लाइनों पर VoIP (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल और आईपी) के बीच कॉल स्विच करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.

इसका मुख्य कार्य एक्सटेंशन के बीच फोन करने की परमिशन देना और बाहरी कॉल के लिए रूटीन की अनुमति देना है.

उदाहरण के लिए समझते हैं की जब कोई कर्मचारी उसी नेटवर्क पर अपने साथी कर्मचारी को फोन करता है तो कॉल को पूरा होने के लिए किसी भी बाहरी लाइन की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि उसे पीबीएक्स के माध्यम से भेजा जाता है.

वह उसी नेटवर्क के जरिए कंपनी के नेटवर्क के बाहर कॉल भी कर सकते हैं.

यह कंपनियों को लागत बचाने और एफिशिएंसी में सुधार करने में बहुत मदद करता है.

उदाहरण के तौर पर किसी कंपनी द्वारा इसका उपयोग नहीं किए जाने पर उसे 500 अलग-अलग लाइनें इनस्टॉल करनी पड़ सकती है.

यदि कम्पनी के पास 500 कर्मचारी है तो इसका ओनरशिप एवं मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जाता है. टेलीफोन एक्सचेंज इसे नियंत्रित नहीं करता है. पहले ये एनालॉग तकनीक पर आधारित था लेकिन आज यह डिजिटल टेक्निक का उपयोग करता है.

इसमें मुख्य रूप से लाइने पीएसटीएन के संपर्क में होती हैं और स्टेशन fax मशीन, डेस्क फोन, क्रेडिट कार्ड टर्मिनल आदि जैसे ऐड पॉइंट है.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं की अब आपको समझ में आ गया होगा की PBX का पूरा नाम क्या है (What is the full form of PBX in Hindi)?

आप ये भी समझ गए होंगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.

अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment