GPS Full Form – GPS का पूरा नाम क्या है?

आप भी अपने मोबाइल के नावोगेशन सिस्टम का इस्तेमाल जरूर करते हैं. अगर नहीं करते तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज की पोस्ट में हम बताएँगे की GPS का फुल फॉर्म क्या है (GPS Full Form).

ये भी जानेंगे की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है एवं इसका अर्थ क्या है.

ग्लोबली इस तकनीक का उपयोग कर काफी फायदा होता है. दुनिया के किसी भी हिस्से में जाना और आना आसान हो जाता है. तो चलिए जान लेते हैं की आखिर इसका फुल फॉर्म क्या होता है.

GPS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of GPS in Hindi?

GPS का फुल फॉर्म Global Positioning System है.

इसे हिंदी में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम कहते हैं.

यह एक रेडियो नेवीगेशन सिस्टम है जो दुनिया भर में मौसम की सही स्थिति का पता लगाने के लिए आ जाता है इसके अलावा जमीन समुंद्र और हवा में उड़ने वाले जहाजों के सटीक लोकेशन देने में भी सक्षम होता है.

साथ ही यह सिस्टम चलने या फिर उड़ने वाले वायुयान की गति को भी मापने में सक्षम होता है.

आज की सिस्टम की क्षमताओं को अन्य प्रसिद्ध नेविगेशन और पोजिशनिंग “टेक्नोलॉजी प्रदान करती है जैसे मैग्नेटिक कंपास, सेक्सटेंट, क्रोनोमीटर और रेडियो आधारित यंत्र -अव्यवहारिक और अप्रचलित.

ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम 32 सैटेलाइट का एक समूह होता है जो पृथ्वी के ऊपर 26600 किमी की ऊंचाई पर ऑर्बिट में है. इन सभी ऊपर भेजे हुए सेटेलाइट का नियंत्रण अमेरिका द्वारा किया जाता है.

इन सभी सेटेलाइट से आने वाले सिग्नल का उपयोग कोई भी कर सकता है सिर्फ उनको एक रिसीवर की जरूरत पड़ती है.

चलिए अब थोड़ा आप को जानकारी देते हैं रिसीवर के बारे में कि आखिर यह काम कैसे करता है.

रिसीवर के काम करने के लिए, वह 4 उपग्रहों को देखने में सक्षम होना चाहिए, जब आप अपने रिसीवर को चालू करते हैं, तो यह सैटेलाइट सिग्नल का पता लगाने में 1 मिनट या उससे अधिक समय ले सकते हैं.

फिर पोजिशनिंग आरंभ होने से पहले उपग्रह से डाटा डाउनलोड कर सकते हैं.

निष्कर्ष

हर स्मार्टफोन में जीपीएस की सुविधा दी होती है ताकि वो कहीं भी अपनी सही लोकेशन का पता लगा सके.

इसके अलावा जब नई जगह पर जाते हैं तो इस सुविधा के जरिये हमे काफी मदद भी मिलती है.

इसीलिए आज की आर्टिकल में हमने आपको बताया की GPS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of GPS in Hindi)?

उम्मीद करते हैं ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment