क्या आप जानते हैं कि एमएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है (MSW full form) और इसका हिंदी अर्थ क्या है? अगर आपको नहीं मालूम कि इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
आज के समय में आप भी कई प्रकार के समाजसेवी संस्थाओं के बारे में जानते होंगे जो मुसीबत में पड़े लोगों और अत्याचार हो रहे लोगों को की मदद करते हैं और समाज में न्याय दिलाते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि समाज सेवा के लिए भी कोर्स कराया जाता है? जी हां यह बिल्कुल सच है कि समाजसेवी संस्थाओं को चलाने वाले जो निर्देशक होते हैं वह भी इस प्रकार के कोर्स को करते हैं जिससे उनको हर प्रकार की जानकारी मिलती है.
आज आप इस आर्टिकल तक पहुंचे हैं ताकि यह जान सकें कि एमएसडब्ल्यू का पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या है तो चलिए इसे अच्छी तरह से जानते हैं.
एमएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of MSW in Hindi?
MSW का फुल फॉर्म Master of Social Work है.
इसका हिंदी में पूरा नाम मास्टर ऑफ सोशल वर्क होता है जिसका अर्थ है सामाजिक कार्य के स्वामी.
जो भी छात्र इस कोर्स की पढ़ाई करते हैं वह पूरी तरह से एक सामान्य इंसान की हर प्रकार से मदद करने का इरादा रखते हैं. इस कोर्स के सिलेबस के अंतर्गत कई प्रकार के विषय पढ़ाए जाते हैं.
इस कोर्स को करने वाले छात्रों को दिमागी तौर पर मजबूत किया जाता है और उनके आउटलुक पर भी ध्यान दिया जाता है. इस तरह से ज्ञान दिया जाता है कि वह हर प्रकार के समाजसेवी चीजों के बारे में समझ सके.
उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह से पारदर्शी रखने की सिख दी जाती है और उनके बात करने का तरीका भी सकारात्मक हो. इस प्रकार वे एक सही समाज सेवक बन सके.
पहला सेमेस्टर
इस पोस्ट के सिलेबस के अंतर्गत कई प्रकार के विषय पढ़ाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं
- History, philosophy and Contemporary Ideologies for Social work
- Social Science Perspective for Social work practice
- Social Case Work
- Working with groups
- Field work practicum-I (concurrent field work)
दूसरा सेमेस्टर
- Social Work Practice with Individuals And Groups-II
- Community Organization and Social Action
- Social Work Research
- Computer Application And Statistics
- Social Legislation
- Concurrent Field Work -2
- Social Work Camp.Practicum-3
तीसरा सेमेस्टर
- Counseling: theory and practice
- Communication for Social work Practice
- Specialization Paper(A / B / D)
- Specialization Paper(A / B / D)
- Field practicum IV (concurrent field work)
चौथा सेमेस्टर
- Management of Service Organization
- Social Policy And Planning
- Dissertation / Case Study
- Specialization papers (A / B / C)
- Field work practicum V (concurrent field work)
- Field practicum VI (Block placement / viva voce)
निष्कर्ष
समाज सेवा बहुत महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि समाज में हर प्रकार के लोग रहते हैं जिनमें अधिकांश लोग गरीबी की जीवन व्यतीत करते हैं और उन्हें सही प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं.
जो समाज सेवा से जुड़े रहते हैं वही इन लोगों का ख्याल भी रखते हैं और ध्यान भी देते हैं उन पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए आवाज उठाते हैं और उन्हें न्याय दिलाते हैं.
सिर्फ कुछ लोगों को ही मालूम होता है की समाजसेवा से भी जुड़ा हुआ कोई कोर्स होता है. इसीलिए आज के आर्टिकल में हमने बताया की MSW का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of MSW in Hindi). अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करें.
Sir msw ka course ki fees kitni h
iski fees salana 10,000 – 60,000 per annum lagti hai.